Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़New Train Schedule by Indian Railways Set to Implement on January 1 2025

एक जनवरी से जारी होगी नई समय सारिणी

भारतीय रेलवे द्वारा जारी की गई नई समय सारिणी एक जनवरी 2025 से लागू होगी। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की उम्मीद है। दैनिक रेलयात्री अन्य ट्रेनों के ठहराव और पैसेंजर ट्रेन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 24 Nov 2024 10:45 PM
share Share

रेलवे द्वारा अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी होने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी एक जनवरी को लागू होगी। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव मिलने और जिससे ट्रेनों के संचालन में समय बदलने का उम्मीद है। रेलवे द्वारा अक्तूबर में नई समयसारिणी जारी होनी थी, लेकिन रेलवे ने तीन माह के लिए पुरानी समय सारिणी पर ही ट्रेनों के संचालन किया जा रहा है। उम्मीद है कि एक जनवरी 2025 को लागू होने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी में मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की उम्मीद है।

इसके साथ ही दैनिक रेलयात्री पिछले काफी लंबे समय से काठगोदाम, सप्तक्रांति, क्लोन, श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के साथ पैसेंजर ट्रेन के संचालन की मांग उठा रहे हैं। एक जनवरी से लागू होने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी में पैसेंजर ट्रेन के संचालन के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की उम्मीद है। अगर इन ट्रेनों का यहां ठहराव मिल गया तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें