न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज का मामला चार्ज का मामला हापुड़ संवाददाता। हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के आह्वान पर हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्
हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के आह्वान पर हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद न्यायालय में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए न्याय की मांग की। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने न्याय न मिलने तक आंदोलनरत रहने की घोषणा की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह व सचिव विकास कुमार त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं पर पुलिस से लाठीचार्ज कराया था। जबकि, मामला इतना बड़ा नहीं था। जिसका शांतिपूर्ण तरीके से भी निपटाया जा सकता था। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई अधिवक्ता घायल हो गए थे। जिसके विरोध में हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति ने सभी बार एसोसिएशन से आह्वान किया कि वह मामले का कड़ा विरोध करें और न्यायिक कार्य न करें। जिसके चलते हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि न्याय न मिलने तक अधिवक्ता आंदोलन पर रहेंगे।इस अवसर पर मुकेश कुमार त्यागी, भोपाल सिंह सिसोदिया, नरेंद्र शर्मा, अंकुर शर्मा, गौरव नागर, मंयक त्यागी, रमेश चंद्रा, अनिल वर्मा, सत्यवीर सिंह, अंकुर त्यागी, बलराम तोमर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।