बिना अनुमति पेड़ काटने के आरोप में मुकदमा दर्ज
Hapur News - बाबूगढ संवाददाता। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा में वन विभाग की बिना अनुमति के खेत मालिक व ठेकेदार ने सांठगांठ कर खेत में खड़े तीन शीशम के हरे प

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा में वन विभाग की बिना अनुमति के खेत मालिक व ठेकेदार ने सांठगांठ कर खेत में खड़े तीन शीशम के हरे पेड़ काट दिए। वन रक्षक की तहरीर पर पुलिस ने खेत मालिक व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वन रक्षक सरिता भट्ट ने बताया कि मुखबिर द्वारा बताया गया कि गांव उपैड़ा निवासी खेत मालिक विपिन द्वारा ठेकेदार कालू निवासी गांव बछलौता से सांठगांठ अपने खेत में खड़े तीन हरे शीशम के पेड़ काटने की सूचना उन्हें मिली थी। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंची थी।
आरोपियों द्वारा तीन हरे शीशम के पेड़ काटकर गड्ढों को खुर्द बुर्द कर दिया था। इससे पहले आरोपी ठेकेदार ने उदय ढाबे के पास आठ शीशम के पेड़ काटे थे।थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि वन रक्षक की तहरीर पर विपिन व कालू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।