Hapur Railway Station to Transform Like Airport Under Amrit Bharat Scheme एयरपोर्ट की तरह दिखाई देगा हापुड़ जक्शन, लगेंगे लिफ्ट-एस्केलेटर, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Railway Station to Transform Like Airport Under Amrit Bharat Scheme

एयरपोर्ट की तरह दिखाई देगा हापुड़ जक्शन, लगेंगे लिफ्ट-एस्केलेटर

Hapur News - अमृत भारत योजना के तहत हापुड़ जंक्शन को एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा है। इसमें लिफ्ट, एस्केलेटर और चौड़ा फुट ओवरब्रिज शामिल हैं। रेलवे अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 26 Aug 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट की तरह दिखाई देगा हापुड़ जक्शन, लगेंगे लिफ्ट-एस्केलेटर

जनपद मुख्यालय का रेलवे स्टेशन अमृत योजना के तहत हवाई अड्डे की तरह दिखाई देगा, क्योंकि एयरपोर्ट की तर्ज पर एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर जाने के लिए जिस प्रकार से लिफ्ट और एस्केलेटर लगे होते हैं, वैसे ही हापुड़ जंक्शन पर बनाए जाएंगे। यह सब काम केंद्र सरकार के सबसे महत्वपूर्ण योजना में शामिल अमृत भारत योजना के तहत होगा। इस योजना में रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने का काम इन दिनों युद्धस्तर पर किया जा रहा है। दिल्ली-मुरादाबाद, मेरठ-खुर्जा रेलमार्ग का हापुड़ सबसे प्रमुख स्टेशन है। यहां पर हर रोज दो दर्जन से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। प्रतिदिन हापुड़ जंक्शन से सैकड़ों यात्री दिल्ली, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, बनारस, गाजियाबाद, साहिबाबाद, बरेली के अलावा विभिन्न दिशा की ओर सफर करते हैं। केंद्र सरकार रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए अमृत भारत योजना चला रही है। इस योजना में हापुड़ जंक्शन के साथ-साथ गढ़मुक्तेश्वर जंक्शन का भी विकास तेजी से चल रहा है। हापुड़ जंक्शन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए इन दिनों रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को बदलने के साथ-साथ रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने के लिए सात मंजिला टावर्स का निर्माण कराया जा रहा है। अब रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर बनाने का काम शुरू होने जा रहा है।

------

चार लिफ्ट लगाई जाएगी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस समय हापुड़ जंक्शन पर पांच प्लेटफार्म बने हुए हैं। इसके लिए यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक पर बने अंडरपास के साथ-साथ फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करना पड़ता है। अमृत भारत योजना के तहत अब यात्रियों के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी। यात्री लिफ्ट की मदद से फुट ओवरब्रिज पर जा सकेंगे। हापुड़ जंक्शन पर चार लिफ्ट लगाने का काम किया जाएगा।

-------

एस्केलेटर भी बनाया जाएगा

यात्रियों को फुट ओवरब्रिज से नीचे उतारने के लिए एस्केलेटर भी बनाया जाएगा। एस्केलेटर बनने के बाद यात्रियों को ऐसी अनुभूति होगी कि वह एयरपोर्ट या फिर मेट्रो स्टेशन पर आए हों। लिफ्ट और एस्केलेटर बनने के बाद बिना किसी कारण यात्री स्टेशन परिसर पर नहीं घूम सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्लेटफार्म टिकट लेकर घूमना होगा।

------

फुट ओवरब्रिज भी होगा चौड़ा

अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत हापुड़ रेलवे स्टेशन को लाइन पार इलाके से जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज को भी चौड़ा किया जाएगा। क्याेंकि हापुड़ जंक्शन के आधुनिक बनने के बाद यहां पर यात्रियों के साथ-साथ ट्रेनों का दवाब अधिक हो जाएगा। जिस वजह से फुट ओवरब्रिज को चौड़ा करने की योजना रेलवे की ओर से तैयार की गई है।

--------

क्या कहते हैं अधिकारी

रेलवे के आईओडब्लू वीके त्यागी ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत हापुड़ जंक्शन पर चार लिफ्ट और एस्केलेटर बनाने का काम जल्द ही शुरू कराया जाएगा। केंद्र सरकार ने काम समाप्त करने की जो गाइडलाइन जारी की है, उसके अनुसार ही काम पूरा कराया जाएगा। इस संबंध में निर्माण कार्य कर रही कंपनियों और उनके अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। आने वाले दिनों में हापुड़ जंक्शन बेहतर जंक्शन बन जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।