Fog Disrupts Train Services at Hapur Railway Station for Three Months तीन जोड़ी ट्रेन आज से तीन माह के लिए रहेंगी रद्द, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFog Disrupts Train Services at Hapur Railway Station for Three Months

तीन जोड़ी ट्रेन आज से तीन माह के लिए रहेंगी रद्द

Hapur News - दो जोड़ी ट्रेन के फेरों में होगी कमी यात्रियों को परेशानी का करना पड़ेगा सामना हापुड़ संवाददाता। कोहरे के कारण आगामी तीन महीने तक एक दिसंबर से

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 30 Nov 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on
तीन जोड़ी ट्रेन आज से तीन माह के लिए रहेंगी रद्द

कोहरे के कारण आगामी तीन महीने तक एक दिसंबर से हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का पहिए रुक जाएंगे। इसके साथ ही दो जोड़ी ट्रेनों के फेरों में कमी की जाएगी। इससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रेलवे में कोहरे का सीजन माना जाता है। ट्रेनों का संचालन सुधारने के लिए रेलवे द्वारा अनेक ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया जाता है और अनेक ट्रेनों के फेरों में कटौती कर दी जाती है। ट्रेनों के निरस्तीकरण से 60 दिन पहले ही आरक्षण बंद कर दिया जाता है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली 15621/22 कामाख्या जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस और 15059/60 लालकुआं जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस अगले तीन माह के लिए निरस्त रहेगी। उधर 15909/15910 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन और 15127/27 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के फेरों में कटौती कर दी जाएगी।इसके साथ ही कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन बिगडऩे से भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि कोहरे के कारण तीन माह के लिए कुछ ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया जाता है और कुछ ट्रेनों के फेरे कम कर दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि सभी ट्रेनों का संचालन एक मार्च से फिर से बहाल कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।