Farmer Family Fears for Safety After Assault Forced to Sell Home in Salarpur Village गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध किसान का गांव छोड़ने का दावा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmer Family Fears for Safety After Assault Forced to Sell Home in Salarpur Village

गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध किसान का गांव छोड़ने का दावा

Hapur News - हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर किसान परिवार के साथ गांव पलायन करने का लगाया बोर्ड गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध किसान का गांव छोड़ने का दावा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 5 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध किसान का गांव छोड़ने का दावा

थाना क्षेत्र के सालारपुर गांव में एक किसान परिवार ने हमलावरों पर कार्रवाई नहीं होने से भयभीत होकर मकान पर बिकाऊ का बोर्ड लगा दिया है। किसान का कहना है कि जब दबंगों ने पीटते पीटते गर्दन की हड्डी तक तोड़ दी और फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। तो फिर गांव छोड़ कर कही अन्य सथान पर ही पनाह लेकर जान बचाई जा सकती है। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की है। उधर, पुलिस पीड़ित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होना भी बता रही है।

पीड़ित किसान सुखपाल सिंह ने बताया कि आठ मार्च की दोपहर को वह अपने खेत पर काम करने जा रहा था। रास्ते में आरोपी लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया था। इसके बाद भी दोनों ने आरोपियों ने उसको जान से मारने की धमकी दी। जिसमें पुलिस ने पीड़ित किसान का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पीड़ित का आरोप है कि आज तक इस संबंध में पुलिस द्वारा आरोपियों गिरफ्तारी कर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं आरोपी गांव में खुलेआम घूम कर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे परेशान होकर वह अपने परिवार के साथ मकान बेचकर पलायन करने को मजबूर हो रहा है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की है।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बाबूगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों पक्षों के खिलाफ सही जांच पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच कर रही है। इतना भय किसी का नहीं जो किसी के भय से गांव से पलायन करने को मजबूर हो। बाकि इस मामले में भी जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।