Aditya Sood Leads Valmiki Community to Demand Renovation of Maharishi Valmiki Temple at Hapur Railway Station रामायण के रचियता भगवान महर्षि बाल्मीकि मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की उठी मांग, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAditya Sood Leads Valmiki Community to Demand Renovation of Maharishi Valmiki Temple at Hapur Railway Station

रामायण के रचियता भगवान महर्षि बाल्मीकि मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की उठी मांग

Hapur News - सदर विधायक को ज्ञापन सौंपकर रेलवे स्टेशन स्थित मंदिर का सौन्दर्यीकरण कराने की रखी मांग फोटो संख्या- 13 हापुड़,

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 22 Aug 2024 11:44 PM
share Share
Follow Us on
 रामायण के रचियता भगवान महर्षि बाल्मीकि मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की उठी मांग

नगर के वार्ड-23 से सभासद और जिला योजना समिति के सदस्य आदित्य सूद के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के लोगों ने गुरूवार को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन पर स्थित रामायण रचियता भगवान महर्षि वाल्मीकि मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की गई।

सभासद आदित्य सूद ने बताया कि वर्तमान में हापुड़ रेलवे स्टेशन का वर्तमान में सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने रामायण रचिता भगवान महर्षि वाल्मीकि का प्राचीन मंदिर है, जोकि हिन्दू समाज, सनातन धर्म की पहचान है। रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण के साथ-साथ भगवान महर्षि वाल्मीकि मंदिर की चार दीवार कर जीर्णोद्धार कराया जाए।

इसपर सदर विधायक ने वाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को शासन से अवगत कराएंगे। इसके बाद प्रयास करेंगे कि जल्द ही मंदिर का जीर्णोद्धार हो। इस मौके पर ललित बाबा, सुमित पार्चा, ललित खलीफा, मोनू चौटेला, राजेंद्र, कल्लू बौद्ध, शुद्ध प्रकाश, शेखर, राजीव चौधरी, लोकेश, शगुन, सुरेंद्र, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।