Truck Accident Disrupts Power Supply in Sahjanwa 200 Homes Affected ट्रक की ठोकर से पोल टूटकर कर पर गिरा, 200 घरों की ठप रही आपूर्ति, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTruck Accident Disrupts Power Supply in Sahjanwa 200 Homes Affected

ट्रक की ठोकर से पोल टूटकर कर पर गिरा, 200 घरों की ठप रही आपूर्ति

Gorakhpur News - घघसरा के सहजनवा नगर पंचायत वार्ड नं -11 लुचुई में एक अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी कार में टक्कर मारी और विद्युत पोल से टकरा गया। इसके कारण 200 घरों की बिजली 16 घंटे तक बंद रही। ट्रक चालक फरार हो गया, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 9 May 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक की ठोकर से पोल टूटकर कर पर गिरा, 200 घरों की ठप रही आपूर्ति

घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा नगर पंचायत वार्ड नं -11 लुचुई में बुधवार रात अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी कार में ठोकर मार दिया। साथ ही विद्युत के पोल से भी टकरा गया, जिससे पोल टूट कर पास खड़ी कार पर गिर गया। पोल टूट कर गिरते समय तार आपस में सट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन कर सप्लाई बंद कराया।कस्बा के दो सौ घरो की बिजली 16 घंटे बाधित रही। ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। विद्युत पोल टूटने से करीब 200 घरों में रात एक बजे से गुरूवार पांच बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रही।

16 घण्टे विद्युत सप्लाई बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार चालक संतकबीर नगर से बारात लेकर एक मैरेज हाल में बारात में शामिल होने आया था।अधिशाषी अभियंता अंकित कुमार ने कहा कि पोल ठीक कराकर विद्युत सप्लाई बहाल कराई गयी है। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।