Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur to Open Second Two-Wheeler Riding Training School with Hero MotoCorp

गोरखपुर में खुलेगा सूबे का दूसरा बाइक राइडिंग ट्रेनिंग स्कूल

अच्छी खबर: गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। लखनऊ के बाद गोरखपुर में सूबे का दूसरा टू

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 10 Sep 2024 03:56 AM
share Share

अच्छी खबर: गोरखपुर, मुख्य संवाददाता।

लखनऊ के बाद गोरखपुर में सूबे का दूसरा टू व्हीलर राइडिंग ट्रेनिंग स्कूल, गोरखपुर नगर निगम और हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड (एचएमसीएल) खोलेगा। नगर निगम इसके लिए वायु सेना केंद्र लोको शेड के पास स्थित 03 एकड़ जमीन एचएमसीएल को निशुल्क उपलब्ध कराएगा। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में नगर निगम और एमएचसीएल के मध्य एमओयू होगा। स्कूल निर्माण, पांच साल तक रखरखाव और संचालन पर आने वाला खर्च सीएसआर फंड से एचएमसीएल उठाएगा।

एचएमसीएल के सीनियर मैनेजर राकेश पटेल के मुताबिक स्कूल और कॉलेज के छात्रों, सरकारी कर्मचारियों को पांच दिन में निशुल्क दो पहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण मिलेगा। बाइक सिमुलेटर प्रशिक्षण के साथ वर्चुअल क्लास में ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान सेफ्टी राइडिंग गियर्स भी दिए जाएंगे। एचएमसीएल के रोड सेफ्टी इंजीनियर सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि टू व्हीलर राइडिंग ट्रेनिंग स्कूल की डीपीआर बना ली गई है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि इसके लिए वायु सेना केंद्र लोको शेड के पास की जमीन दी जा रही है।

ट्रैफिक पार्क में ये होंगे निर्माण

ट्रेनिंग स्कूल की चाहरदीवारी के भीतर गार्ड रूम, सिमुलेटर रूम, व्हीकल स्टोरेज रूम, टॉयलेट ब्लॉक, आफिस बिल्डिंग होगा। इसके अलावा रोड साइनेज के साथ ड्राइविंग ट्रैक बनेगा। इसके अतिरिक्त चौराहा, आइलैंड, डिवाइडर, सिग्नल आदि बनाए जाएंगे।

सिमुलेटर पर सीखेंगे बाइक चलाना, व्यवहारिक ट्रैक पर अभ्यास

03 एकड़ जमीन पर वायु सेना केंद्र लोको शेड के पास होगा निर्माण

05 दिन में दो पहिया वाहन चलाने का निशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा

सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौते टू व्हीलर राइडर की होती हैं, इसलिए जरूरी है कि उनका राइडिंग स्किल बेहतर कर सड़क पर बाइक राइडिंग का लाइसेंस दिया जाए। ट्रेनिंग स्कूल इस कमी को पूरा करेगा। एचएमसीएल अपने सीएसआर फंड से इसका निर्माण एवं संचालन करेगा।

-गौरव सिंह सोगरवाल, नगर आयुक्त गोरखपुर नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें