Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Entrepreneurs Thrilled by Positive Response at UP International Trade Show

यूपीआईटीएस 2024: अमेरिका जाएगा 400 क्विंटल कालानमक चावल

गोरखपुर के उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर कालानमक चावल का प्रदर्शन किया। अमेरिका की कंपनियों ने 400 क्विंटल चावल का ऑर्डर दिया, जबकि जापान,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 30 Sep 2024 03:19 AM
share Share

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से गोरखपुर से गए उद्यमी उत्साहित हैं। ट्रेड शो में पीआरडीएफ के स्टॉल पर मौजूद कालानमक चावल ने देश और विदेशों की फर्मों को आकर्षित किया। अमेरिका की फर्मों ने 400 क्विंटल कालानमक चावल का आर्डर दिया है। जापान, वियतनाम और थाइलैंड की फर्मों ने भी इसकी खरीद में रुचि दिखाई है।

कृषि वैज्ञानिक डॉ. राम चेत चौधरी की संस्था पीआरडीएफ को मेले में तीन स्टॉल निशुल्क मुहैय्या कराई गई थीं। इन स्टॉल पर दो क्विंटल काला नमक चावल एक किलोग्राम और पांच किलोग्राम के पैक में बिक्री के लिए रखे गए थे। डॉ. चौधरी ने बताया कि सिर्फ दो दिन में पूरे चावल बिक गए। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों के अलावा अमेरिका से ऑर्डर मिला। स्टॉल पर काला नामक चावल पर अंग्रेजी और हिंदी में प्रकाशित शोध पत्रिका भी प्रदर्शित की गई।

डॉ. राम चेत चौधरी ने बताया कि ट्रेड शो के से आयोजन से सूबे के उत्पादों को ग्लोबल प्लेटफॉर्म उपलब्ध हुआ, जहां दुनिया भर के खरीदारों ने न सिर्फ उत्पाद को देखा-परखा, बल्कि ग्लोबल लेवल पर मार्केटिंग का मौका भी मिला। उन्होंने बताया कि ट्रेड शो के दौरान छोटे और मझोले उद्योग मंत्री राजीव सचान से कालानमक चावल और उसके निर्यात संबंधी समस्याओं पर वार्ता का अवसर मिला। बताया कि शनिवार को पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भी स्टॉल का भ्रमण किया और मनोबल बढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें