Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Development Authority Achieves 395 Crore Revenue Target in 11 Months

ग्यारह माह में गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने सर्वाधिक 395 करोड़ कमाए

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने सितंबर 2023 से अगस्त तक 395 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह प्राधिकरण की अब तक की सर्वाधिक कमाई है। उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के नेतृत्व में, प्राधिकरण ने भूमि बिक्री, बकाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 30 Sep 2024 03:17 AM
share Share

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण से सितंबर 2023 से अगस्त तक 11 माह में 395 करोड़ रुपये की कमाई की है। निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर विकास प्राधिकरण की यह अब तक की सर्वाधिक कमाई है। प्राधिकरण ने यह उपलब्धि प्राधिकरण की सम्पत्तियों को मनोरंजन एवं नागरिक सुविधाओं से जोड़ कर हासिल की। वहीं, रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन किया है। मानचित्र निस्तारण पर जोर के साथ खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना की सम्पत्तियों की बिक्री की भी बड़ी भूमिका है।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष के रूप में आनंद वर्द्धन ने सितंबर 2023 में कार्यभार ग्रहण किया था। अप्रैल से सितंबर तक प्राधिकरण ने सिर्फ 50 करोड़ की आय अर्जित किया था। पूरे वित्त वर्ष की आय जोड़ ले तो यह धनराशि 334 करोड़ होती है। लेकिन सितंबर में कार्यभार संभालने के बाद प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने सितंबर से मार्च 2024 तक 284 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। उसके बाद अप्रैल से अगस्त तक 111 करोड़ रुपये जुटाए। कुल मिला कर सितंबर 2023 से अगस्त तक प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने 395 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है।

यहां से हुई आमदनी

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने 300 से अधिक भूखण्ड खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में बिक्री किए। जहां यशोदा हास्पिटल जैसे बड़े समूह ने जमीन खरीदी है। इसके अलावा डिफाल्टर श्रेणी के बकाया धनराशि को वसूली पर सख्ती किया। नतीजतन 175 करोड़ रुपये बकाए में 114 करोड़ रुपये की वसूली की। इसके अलावा नौकायन पर ताल बाजार, स्मार्ट पार्किंग, जेएसआर गार्डेन फूडकोर्ट, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, वॉटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, जेएसआर कार्निवल, मुक्ताकाशी मंच, लेक क्वीन क्रूज के संचालन आदि से जुटाए। भूमि मुद्रीकरण योजना के आधार पर विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण से भी धनराशि जुटाई। यही नहीं, प्राधिकरण की तकरीबन 300 करोड़ रुपये कीमत की जमीनों को कब्जा मुक्त करा कर काबिज हुआ। ग्रीनवुड सिटी परियोजना में 03बीएचके और 04 बीएचके फ्लैट का आवंटन कर भी धनराशि जुटाई।

500 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य

हालांकि सितंबर माह की आय अभी जोड़ी नहीं गई है। एक बार फिर ग्रीनवुड सिटी, राप्तीनगर विस्तार में न्यू रोहिणी और खोराबार परियोजना में फ्लैट की बुकिंग के लिए पंजीकरण शुरू है। 28 अक्तूबर तक इनके लिए ई-निलामी होगी। इसके अतिरिक्त नया गोरखपुर परियोजना में किसानों की सहमति से जमीन खरीद की प्रक्रिया शामिल है। उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में इन पर भी काम शुरू हो जाएगा जिससे निगम को आय होगी। प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2021-22 में 200 करोड़ की आय अर्जित की थी। फिलहाल प्राधिकरण की इन उपलब्धियों से अधिकारियों-कर्मचारियों में उत्साह का आलम है। लिहाजा मौजूदा वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये की कमाई का रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर हैं।

‘‘सितंबर माह से अगस्त तक 395 करोड़ की आय अर्जित की गई। मौजूदा वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य है। यह उपलब्धि प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से ही हासिल हुई है।

आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें