Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Advocate Unresolved Issues Complains of False Reports by Administration

दीवार पर पानी गिरा रहा पड़ोसी, अधिवक्ता ने दर्ज कराई सैकड़ों शिकायतें

गोरखपुर, निज संवाददाता। शाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर उत्तरी, आदित्यपुरी कॉलोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 30 Sep 2024 03:15 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। शाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर उत्तरी, आदित्यपुरी कॉलोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल गुप्ता की समस्या का समाधान चार साल से नहीं हो पा रहा है। शिकायत करने पर प्रशासन की ओर से गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप अधिवक्ता ने लगाया है। अधिवक्ता का कहना है कि हर शिकायत पर झूठी रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को लेखपाल गुमराह कर देते हैं। अधिवक्ता चार साल के भीतर तीन से पांच सौ आईजीआरएस पर शिकायतें कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, कमिश्नर और डीएम को भेजे पत्र में अधिवक्ता अनिल गुप्ता ने बताया है कि उनके एक पड़ोसी की दीवार उनके मकान से सटे है। पड़ोसी अपने घर का सारा पानी उनकी दीवार पर गिराते हैं। इससे अधिवक्ता के मकान में सीलन आ गई है। वर्ष 2021 में घर का ड्रेनेज सिस्टम सुधारकर जल निकासी का उचित प्रबंध करने की सलाह अधिवक्ता ने पड़ोसी को दी। लेकिन तब पड़ोसी ने उनकी बात नहीं सुनी। आरोप है कि उसने अधिवक्ता को जानमाल की धमकी दी। मामले की शिकायत थाना पर की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। तहसील प्रशासन को सूचना देने पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। अधिक सीलन से अधिवक्ता का मकान जर्जर हो जा रहा है। पीड़ित ने मामले की निस्तारण के साथ लेखपाल पर कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें