Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news opportunity to buy a house in these 4 cities of up avas vikas bringing big plans

गुड न्‍यूज: यूपी के इन 4 शहरों में घर लेने का मौका, बड़ी योजनाएं ला रहा आवास विकास

  • आवास विकास की बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया। लखनऊ में सौमित्र विहार योजना अगले महीने शुरू करने पर भी सहमति जताई गई। उत्‍तर प्रदेश में आवासीय योजनाओं के लिए 3720 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। विस्तृत रिपोर्ट से साफ होगा कि योजना के कितने हिस्से में आवास, कॉमर्शियल, ग्रीनबेल्ट विकसित होंगे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, लखनऊSat, 8 March 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्‍यूज: यूपी के इन 4 शहरों में घर लेने का मौका, बड़ी योजनाएं ला रहा आवास विकास

यूपी के प्रयागराज, मेरठ, मुजफ्फरनगर और झांसी में घर खरीदना चाह रहे लोगों के लिए अच्‍छा मौका है। आवास विकास परिषद इन चार शहरों में बड़ी आवासीय योजनाएं शुरू करेगा। इनकी कुल लागत 3392 करोड़ रुपये होगी। शुक्रवार को आवास विकास की बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ लखनऊ में सौमित्र विहार योजना अगले महीने शुरू करने पर सहमति जताई गई और प्रदेश में आवासीय योजनाओं के लिए 3720 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई।

प्रमुख सचिव आवास पी गुरु प्रसाद की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक के बाद आवास आयुक्त बलकार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि विस्तृत रिपोर्ट से साफ होगा कि योजना के कितने हिस्से में आवास, कॉमर्शियल, ग्रीनबेल्ट विकसित होंगे।

ये भी पढ़ें:प्राइमरी स्‍कूलों में मल्‍टी स्‍टोरी बिल्डिंग, कॉन्वेंट से अच्‍छी होगी पढ़ाई

फ्लैट्स पर छूट अभी नहीं

अपर आवास आयुक्त/सचिव ने बताया कि न बिकने वाले फ्लैट पर 15 छूट का रखा गया था। इस पर शासन से निर्णय होना है। मेरठ में एक साल पहले लैंड पुलिंग के दौरान सहायक अभियंता एमबी कौशिक ने किसानों को 25 की जगह 35 भूमि दे दी। उन पर विभागीय कार्रवाई का फैसला लिया गया।

इन शहरों में विकसित होंगी आवास योजनाएं

- प्रयागराज में रायबरेली रोड पर 520 करोड़ से 673 हेक्टेयर की योजना

- मेरठ में हापुड़ रोड पर 2000 करोड़ से 610 हेक्टेयर की परियोजना

- झांसी में मुस्तरा रोड पर 372 करोड़ से 622 हेक्टेयर में बनेगी योजना

- मुजफ्फरनगर में जानसठ रोड पर 500 करोड़ से 284 हेक्टेयर की योजना

हरदोई रोड पर आम्रपाली एन्क्लेव आवासीय योजना फिर शुरू होगी

आवास एवं विकास परिषद मुख्यालय पर हुई बोर्ड बैठक में न्यू जेल रोड पर आवास एवं विकास की नई योजना को सौमित्र विहार नाम दिए जाने पर मुहर लगा दी गई। इस योजना को इसी महीने लांच किया जाएगा। हरदोई रोड पर आम्रपाली योजना के सेक्टर एच-6 में निर्माणाधीन आम्रपाली एन्क्लेव को फिर से शुरू किया जाएगा।

प्रमुख सचिव आवास पी गुरु प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में आवास आयुक्त बलकार सिंह ने बताया। उन्होंने कहा कि न्यू जेल रोड पर आवास एवं विकास परिषद की जो योजना लाई जा रही है, उसका नाम सौमित्र विहार रखने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाया गया, जिस पर सहमति बन गई। अब यह योजना सौमित्र विहार के नाम से जानी जाएगी। अपर आवास आयुक्त/सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि इसी महीने इसे लांच कर दिया जाएगा। दो फेज की इस योजना में पहला फेज 250 एकड़ में होगा।

ये भी पढ़ें:मोबाइल से निजी पलों के वीडियो चोरी, पति के दोस्‍त की कारस्‍तानी; कई बार किया रेप

डॉ. नीरज ने बताया कि फ्लैट्स की मांग को देखते हुए आम्रपाली एन्क्लेव को फिर से शुरू किए जाने पर विचार किया जा रहा है। इससे पहले एक टीम सर्वे करेगी कि उस क्षेत्र में फ्लैट्स की मांग कितनी है। यदि डिमांड काफी कम रहेगी तब इस योजना को लेकर आगे निर्णय लिया जाएगा।

समूह ग और घ की भर्ती चयन आयोग से

अपर आवास आयुक्त/सचिव ने बताया कि अब आवास एवं विकास परिषद प्रशासन विभाग में समूह ग और घ की भर्ती नहीं करेगा। बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया कि यह भर्तियां अब अधीनस्थ चयन आयोग से की जाएंगी। समूह क और ख की भर्तियां पहले से ही लोक सेवा आयोग कर रहा है।

वसुंधरा योजना में एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनेगा

अपर आवास आयुक्त/सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि गाजियाबाद स्थित वसुंधरा योजना में एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनेगा। इसके लिए आवास एवं विकास परिषद एम्स को 10 एकड़ जमीन देगा। इस जमीन की कीमत 487 करोड़ रुपये है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें