एकंबा गांव में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन
जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के एकंबा पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगाया गया। इसमें किसानों को आईडी जेनरेट करके दिया गया। इस आईडी से प्रधानमंत

जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के एकंबा पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगाया गया। इसमें किसानों को आईडी जेनरेट करके दिया गया। इस आईडी से प्रधानमंत्री किसान योजना, फसल बीमा योजना, अन्य सरकारी योजनाओं में उपयोग होगा। साथ ही इसे भूमि विवरण भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए किसानों को स्वयं नाम का रसीद, आधार कार्ड, मोबाइल साथ में लेकर आने की जरूरत है। कृषि विभाग के कर्मियों के द्वारा किसानों का भौतिक सत्यापन किया जाता है और इसके बाद आईडी बनाया जाता है। इस कैंप में हलका कर्मचारी भी उपस्थित थे l इस दौरान कृषि समन्वयक सरवन कुमार, किसान सलाहकार वरुण कुमार हल्का कर्मचारी सद्दाम हुसैन आदि कर्मी उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।