Youth Dies After Train Accident in Manakapur Police Investigation Underway ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत, कोहराम, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsYouth Dies After Train Accident in Manakapur Police Investigation Underway

ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत, कोहराम

Gonda News - मनकापुर में एक युवक अनोज कुमार मिश्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शुक्रवार रात बल्लीपुर बाजार से लौटते समय वह लखपतनगर स्टेशन के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। परिजनों ने शव की पहचान की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 17 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत, कोहराम

मनकापुर। ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। रेलवे की मेमो सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तामापार निवासी अनोज कुमार मिश्र पुत्र जगन्नाथ मिश्र उम्र लगभग 35वर्ष शुक्रवार की शाम बल्लीपुर बाजार आये थे। वहां से जब देर रात तक वापस नहीं लौटे तो लोगों ने खोजना शुरू किया। लेकिन कहीं अतापता नहीं चला। थकहार कर परिजन वापस घर चले गये। शनिवार भोर में पता चला कि अनोज के साथ लखपतनगर स्टेशन के पश्चिमीछोर पर गेल्हाजोत गांव के पास ट्रेन से दुर्घटना हो गयी है।

परिजनों ने मौके पर पहुंच कर पहचान किया तो शव अनोज मिश्र का था। मौके पर जीआरपी चौकी प्रभारी मनकापुर व कोतवाली मनकापुर के एसआई प्रभांषु पाठक मय हमराही पहुंचे। शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया । घटना की खबर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी, मां, पिता, भाई तथा अनोज की तीन बेटियों व बेटे का रो - रोकर बुरा हाल है। कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि रेलवे की सूचना पर पोस्टमार्टम की कार्यवाई हो रही है। घटना अथवा दुर्घटना के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।