Violence Against Complainant in MGNREGA Work Investigation in Belwa Bazaar जांच टीम के सामने शिकायतकर्ता को पीटा, केस, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsViolence Against Complainant in MGNREGA Work Investigation in Belwa Bazaar

जांच टीम के सामने शिकायतकर्ता को पीटा, केस

Gonda News - बेलवा बाजार में मनरेगा कार्यों की जांच के दौरान शिकायतकर्ता प्रताप नारायण दूबे को ग्राम प्रधान उत्तम चन्द्र दूबे ने मारा-पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 15 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
जांच टीम के सामने शिकायतकर्ता को पीटा, केस

रुपईडीह, संवाददाता। बेलवा बाजार में बुधवार को मनरेगा के तहत कराए कार्यों के जांच के लिए गठित टीम के सामने शिकायतकर्ता को ग्राम प्रधान ने मारा-पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित प्रताप नारायण दूबे ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान सहित दो लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामला विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत बेलवा बाजार से जुड़ा है। यहां के निवासी प्रताप नारायण दूबे ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव में हुए मिट्टी पटाई व मनरेगा कार्यों के भुगतान में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त करते हुए उन्होंने डीएम से शिकायत की थी।

डीएम नेहा शर्मा ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच राजस्व विभाग के कर्मचारियों को सौंपी थी। मौके पर पहुंची टीम के जांच कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान शिकायत से क्षुब्ध ग्राम प्रधान उत्तम चन्द्र दूबे व उनके बेटे श्रीधर दूबे ने उसे मारा-पीटा। यही नहीं कपड़े फाड़कर उसे जान से मार डालने की धमकी दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रताप नारायण दूबे के शिकायती पत्र पर ग्राम प्रधान उत्तम चन्द्र दूबे व प्रधान पुत्र श्रीधर दूबे के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।