परीक्षा देकर घर नहीं लौटीं छात्राएं, गुमशुदगी दर्ज
Gonda News - मोतीगंज में एक इंटर कॉलेज की दो छात्राएं बुधवार को परीक्षा देने गई थीं, लेकिन घर नहीं पहुंचीं और लापता हो गईं। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और...

मोतीगंज संवाददाता। कस्बे में स्थित एक इंटर कॉलेज में बुधवार को परीक्षा देने आई इंटर की दो छात्राएं वापस घर नहीं पहुंची और लापता हो गईं। परीक्षा के बाद दोनों छात्राओं की परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं लड़कियों का पता नहीं चल सका। इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने प्रार्थना पत्र मिलने पर विद्यालय में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल भी की है। इंटरमीडिएट का अंतिम पेपर की परीक्षा देने आई दोनों छात्राओं के गायब होने के बारे में लोग तरह - तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। थानाध्यक्ष अनीता यादव ने बताया कि युवतियों के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही लड़कियों को बरामद किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।