Traffic Jam in Motiganj Due to Broken Sugarcane Trolley Axle ट्राली का चक्का खराब होने से घंटों लगा रहा जाम, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsTraffic Jam in Motiganj Due to Broken Sugarcane Trolley Axle

ट्राली का चक्का खराब होने से घंटों लगा रहा जाम

Gonda News - मोतीगंज में शनिवार को गन्ना लदी ट्राली का चक्का टूटने से लंबा जाम लग गया। ट्राली का धुरा टूटने से ट्राली असंतुलित हो गई, लेकिन चालक और आसपास के दुकानदार बाल-बाल बच गए। गन्ने के सीजन में ऐसे हादसे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 21 Dec 2024 08:28 PM
share Share
Follow Us on
ट्राली का चक्का खराब होने से घंटों लगा रहा जाम

मोतीगंज, संवाददाता। कहोबा मोतीगंज मार्ग पर शनिवार को मोतीगंज क्रॉसिंग से पहले एक गन्ना लदे ट्राली का चक्के का धुरा टूट जाने के कारण कस्बे में लंबा जाम लग गया। बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम एक गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली क्रॉसिंग पर ही कर रहा था कि क्रॉसिंग से ठीक पहले ब्रेकर पर चढ़ने से पहले ही ट्राली के चक्का का धुरा टूट गया जिससे ट्राली डिसबैलेंस हो गई। गनीमत रही कि चालक और अगल-बगल के पटरी दुकानदार बाल - बाल बच गए जिससे बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। दुकानदारों ने बताया कि अचानक ट्रैक्टर ट्राली के डिसबैलेंस होने से दुकानों पर ग्राहकों में भी अफरा तफरी अपनी मच गई। क्रॉसिंग से ठीक पहले ब्रेकर व सड़क के बगल में पटरी ना होने के कारण आए दिन गन्ने के सीजन में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ब्रेकर के दाहिने और बाएं बगल दोनों तरफ गड्ढा होने के कारण कोई भी वाहन सवार कभी भी गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर पटरी के दुकानदारों व अन्य राहगीरों को भी क्षति पहुंचा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।