Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsTheft at Panchayat Bhawan in Parasa Tiwari Valuable Equipment Stolen
पंचायत भवन से सामान चोरी
Gonda News - छपिया के ग्राम पंचायत परसा तिवारी के पंचायत भवन में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर बैट्री, इन्वर्टर और प्रिंटर चुरा लिया। प्रधान प्रतिनिधि आदर्श मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी। एसओ संजीव कुमार वर्मा ने कहा...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 17 May 2025 09:16 PM

छपिया, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा तिवारी के पंचायत भवन में अज्ञात चोर ताला तोड़कर हजारों के सामान चोरी कर ले गये। प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार की रात परसा तिवारी गांव के पंचायत भवन से अज्ञात चोर बैट्री, इन्वर्टर व प्रिंटर चोरी कर ले गये ।शनिवार सुबह पंचायत सहायक सबिता ने इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि को दिया। प्रधान प्रतिनिधि आदर्श मिश्रा ने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। एसओ संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है, जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।