उपभोक्ताओं ने एसडीओ कार्यालय घेरा
Gonda News - परसपुर में भीषण गर्मी में बार-बार ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से परेशान उपभोक्ताओं ने एसडीओ कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की और चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में सुधार नहीं...

परसपुर, संवाददाता। भीषण गर्मी में अनवरत बार-बार हो रही ट्रिपिंग, लो वोल्टेज व दिन- रात बिजली की अघोषित कटौती किए जाने से त्रस्त विभिन्न संगठनों सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने शनिवार को एसडीओ कार्यालय का घेराव किया। लोगों ने अधीक्षण अभियंता को संबोधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा। बदहाल बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाए जाने की मांग की। तीन दिन में सुधार न होने पर जन आंदोलन व शांति धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। सामाज सेवी संगठनों में विकास मंच के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह, चेयरमैन वासुदेव सिंह, अजय पप्पू सिंह, व्यापारी संघर्ष मोर्चा के विजय चौरसिया, घनश्याम गुप्ता, शील कुमार सिंह, अर्जुन गुप्ता, प्रदीप सैनी, कृष्णा सैनी, सिद्धांत शुक्ला विवेक तिवारी सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने संयुक्त रूप से एसडीओ को सौपें गए ज्ञापन में कहा कि ब्लाक क्षेत्र के तकरीबन दो लाख की आबादी वाले क्षेत्र में उपभोक्ताओं को तकरीबन तीन माह से सकुशल अनवरत बिजली नहीं मिल पा रही है।
जिससे लोग बेहाल है। लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। चौबीस घंटे में बमुश्किल दो चार घंटे जो बिजली उपभोक्ताओं को मिलती है उसमें एक एक मिनट पर बार-बार ट्रिपिंग होना व लो बोल्टेज की समास्या बनी रहती है। वहीं एसडीओ रंजीत कुमार का कहना महीनों से करनैलगंज से आने वाली तैंतीस हजार की लाईन पर मरम्मत कार्य चलने से दिन में आपूर्ति ठप रहती है। रात्रि में ट्रिपिंग व लो बोल्टेज की जो समस्या है वह क्षमता से अधिक लोड होने से है, जो सही कराया जायेगा। उधर क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजय सिंह ने बिजली अवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उर्जा मंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने विभागीय जिले के अफसरों व सब स्टेशन के एसडीओ व जेई से कहा है क्षेत्र की जनता सर्वोपरि है। समस्या का निदान शीघ्र करें नहीं तो परिणाम ठीक नहीं होगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।