Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाMonthly Poetry Meet Celebrates Hindi Literature at Royalson Public Inter College

पीछे पीछे चल पड़ा सारा हिन्दुस्तान

छपिया में नवोदित साहित्य संस्थान की मासिक काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता वीरेंद्र नाथ ने की और संचालन डॉ बीएन शर्मा ने किया। गोष्ठी में कई कवियों ने अपने काव्य पाठ से उपस्थित लोगों का मनोरंजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 9 Sep 2024 12:27 PM
share Share

छपिया । नवोदित साहित्य संस्थान की मासिक काव्य गोष्ठी रॉयलसन पब्लिक इंटर कालेज भोपतपुर में सम्पन्न हुई । गोष्ठी की अध्यक्षता वीरेंद्र नाथ तथा संचालन डॉ बीएन शर्मा ने किया। गोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती वंदना से जोखू लाल मौर्य ने किया। गौरव श्रीवास्तव ने पढ़ा उझक उझक कर मैं उठ बैठूं कब आयेगा नया नया सबेरा, सोऊ फिर जागू सपने देखता हूं मै तेरा। शत्रुघ्न सिंह कमलापुरी ने पढा हे धरतीपुत्र किसान, तुम्हें शत् बार नमन ,शत् बार नमन, हे उदर प्रतिपालन हार ,तुम्हें शत् बार नमन, शत् बार नमन। कवि बसंत ने दोहा पढ़ा लिए तिरंगा हाथ में दौड़ा वीर जवान, पीछे पीछे चल पड़ा सारा हिन्दुस्तान ।हनुमानदीन पांडेय ने पढा - इतना रखना है सबको ध्यान बाबूजी, गौ माता का करो ना अपमान बाबूजी। रमेश पांडेय ने पढा जब-जब जन्मू इसी देश में, इसी भूमि पर जन्म, अपना सारा तन मन धन इस पर न्योछावर कर दूं। लाल बाबू कमल ने पढ़ा चरण हो राघव के जहां ,वहां मेरा ठिकाना हो। डॉ बी एन शर्मा ने पढ़ा हिंदी जन जन की भाषा है ,हिंदी गांव की आशा है, हिंदी सब की अभिलाषा है ,हिंदी अपनी परिभाषा है। गवर्नर गुप्ता ,शिवम गुप्ता, सूरज वर्मा ,अनूप कुमार शर्मा, केडी पांडे आदि अनेकों लोगों ने काव्य पाठ का आनंद लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें