Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाDM Orders Action After Transfer Issues Police File Case Against Clerk for Non-Compliance

चार्ज न देने पर पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तरबगंज में, डीएम के आदेश पर तहसीलदार ने एक पेशकार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पेशकार ने न्यायालय को चार्ज नहीं दिया और दो महीने से अनुपस्थित है। एसडीएम ने चार्ज हस्तांतरण के लिए एक जांच समिति का गठन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 16 Sep 2024 11:36 AM
share Share

-तबादले के बाद भी चार्ज न देने पर डीएम ने दिए थे कार्यवाही के आदेश -तहसीलदार की तहरीर पर तरबगंज पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

तरबगंज, संवाददाता। स्थानांतरित पेशकार के विरुद्ध चार्ज हस्तगत न करने तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर डीएम के आदेश पर प्रभारी तहसीलदार ने मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा ने तहरीर में आरोप लगाया है कि तहसीलदार न्यायालय के नवनियुक्त पेशकार शिव प्रसाद को स्थानांतरित पेशकार अजय कुमार बीते दो माह से चार्ज नहीं दे रहे हैं। वह बिना किसी सूचना के न्यायालय तथा तहसील से अनुपस्थित रहते हैं। न्यायालय पर ताला लगा कर फोन बंद कर बगैर सूचना गायब हो जाते हैं। अजय कुमार के कब्जे में तहसीलदार न्यायालय की तमाम महत्वपूर्ण पत्रावलियां है परन्तु बार-बार मौखिक व अन्य माध्यम से अवगत कराये जाने के बावजूद चार्ज नहीं दिया जा रहा है। इससे प्रतीत होता है कि चार्ज में रखी महत्वपूर्ण पत्रावलियों का गबन कर लिया गया है। इसके कारण चार्ज हस्तगत नहीं किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पेशकार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

चार्ज स्थानांतरण को एसडीएम ने गठित की टीम: स्थानांतरित पेशाकर की सुपुर्दगी में उपलब्ध पत्रावलियों को सूचीबद्ध कराकर नवनियुक्त पेशकार को चार्ज हस्तगत कराने के लिए एसडीएम ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। एसडीएम विशाल कुमार का कहना है कि चार्ज के हस्तान्तरण में काफी विलम्ब होने से न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा के नेतृत्व में पेशकार अजय कुमार के पास उपलब्ध पत्रावलियों को सूचीबद्ध करने एवं नवनियुक्त पेशकार शिव प्रसाद को शीघ्र चार्ज का हस्तान्तरण कराने के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में नायब तहसीलदार बेलसर चन्दन जायसवाल, रजिस्ट्रार कानूनगो विनोद कुमार सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो नन्द लाल यादव, न्याय लिपिक दीपक मिश्रा तथा कम्प्यूटर आपरेटर संदीप तिवारी को शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें