Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDIG s Orders Lead to Action Against Illegal Encroachments in Motiganj

सड़क की पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया

Gonda News - मोतीगंज में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ डीआईजी अमित पाठक के आदेश पर पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने शनिवार को कस्बे में अतिक्रमण हटाया और दुकानदारों को चेतावनी दी कि सड़क पर अवैध दुकान लगाने पर विधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 14 Dec 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on
सड़क की पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया

मोतीगंज, संवाददाता। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ डीआईजी के फरमान का असर दिखने लगा है। डीआईजी के आदेश पर मोतीगंज पुलिस भी सक्रिय हो गयी है। शनिवार को पुलिस ने कस्बे में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटवाया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर किसी ने सड़क के पटरियों पर अवैध रूप से दुकान लगायी तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी। बताया जाता है देवीपाटन मंडल के नवागत डीआईजी अमित पाठक ने चार्ज संभालते ही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था, जहाँ पर शनिवार दोपहर बाद मोतीगंज पुलिस ने कस्बे का भ्रमण कर अतिक्रमण हटवाया और पटरी दुकानदारों को हिदायत दी कि आगे से वह अपनी दुकानों को पटरी छोड़कर लगाएं। थानाध्यक्ष अनीता यादव के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने कस्बा मोतीगंज, पीपल चौराहा, राजगढ़ बाजर से लेकर अन्य तिराहे तक सड़क की दोनों पटरियों से अतिक्रमण से खाली कराया। एसओ ने बताया कि सभी दुकानदारों को अपनी सीमा के भीतर दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही हिदायत दी गयी है कि अगर किसी ने सड़क की पटरी पर दुकान लगायी तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें