Court Orders Action Against Tarabganj Police Chief for Negligence in POCSO Case थानाध्यक्ष तरबगंज पर चला कोर्ट का चाबुक, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsCourt Orders Action Against Tarabganj Police Chief for Negligence in POCSO Case

थानाध्यक्ष तरबगंज पर चला कोर्ट का चाबुक

Gonda News - -कोर्ट ने प्रकीर्ण वाद दर्ज किया, 26 को सुनवाई की तिथि तय

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 14 May 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
थानाध्यक्ष तरबगंज पर चला कोर्ट का चाबुक

गोण्डा, विधि संवाददाता। अपर सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण मणि त्रिपाठी ने कर्तव्य परायणता में लापरवाही करने के आरोप में थानाध्यक्ष तरबगंज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अदालत में तलब होने का आदेश दिया है। प्रकरण थाना तरबगंज के अंतर्गत पाक्सो एक्ट के आरोपी पिंकू शुक्ला पुत्र भगवाने शुक्ला से संबंधित है। वह अदालत में हाजिर नहीं हो रहा है जिससे मुकदमे की कार्यवाही बाधित है। कई बार आरोपी के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया। इसके बावजूद भी पुलिस उसे अदालत के समक्ष हाजिर नहीं कर सकी। जिसके विरुद्ध अदालत द्वारा कई बार थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी की गई लेकिन उस पर भी थानाध्यक्ष अदालत में उपस्थित नहीं हुए।

जिसे अदालत ने बेहद आपत्तिजनक और कर्तव्य के प्रति उपेक्षा मानते हुए उनके विरुद्ध प्रकीर्ण वाद दर्ज कर उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 26 मई की तिथि नियत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।