Gang Rape Incident in Mihinpurwa Mentally Challenged Girl Abducted During Wedding Ceremony बहराइच-मंदबुद्धि किशोरी से दो युवकों ने घर से उठा खेत में किया गैंगरेप, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsGang Rape Incident in Mihinpurwa Mentally Challenged Girl Abducted During Wedding Ceremony

बहराइच-मंदबुद्धि किशोरी से दो युवकों ने घर से उठा खेत में किया गैंगरेप

Bahraich News - मिहींपुरवा में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान, दो युवकों ने मंदबुद्धि किशोरी का अपहरण कर खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। किशोरी की चीख सुनकर एक किसान दौड़ा और दोनों फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 18 May 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच-मंदबुद्धि किशोरी से दो युवकों ने घर से उठा खेत में किया गैंगरेप

मिहींपुरवा, संवाददाता। एक गांव में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सूने पड़े घर से दो युवकों ने मंदबुद्धि किशोरी का अपहरण कर नजदीक के खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। किशोरी चीख कर बेहोश हो गई। उसकी चीख खेत में खेत गए एक किसान को सुनाई दी। वह दौड़ कर पहुंचा। तो दोनों फरार हो गए। जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों के होश उड़ गए। बेटी को थाने लाए जाने पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों युवको को हिरासत में लिया है। मोतीपुर थाने के एक गांव में शनिवार रात एक घर में बारात आई थी। इसी मांगलिक कार्यक्रम में पड़ोस के घर के भी लोग शामिल थे।

इस परिवार की एक मंदबुद्धि 15 वर्षीय बेटी अकेली थी। शनिवार रात में गांव के ही दो युवक घर में घुसे और किशोरी को लाद लगभग दो सौ मीटर दूर खेत में ले गए। दोनों युवको ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया। मंदबुद्धि बेटी ने प्रतिरोध कर शोर मचाया। इसी दौरान वह बेहोश हो गई। उसकी चीख सुन अपने खेत में मौजूद किसान अनहोनी की आशंका से दौड़ा। तो आहट पाकर दोनों हमलावर युवक फरार हो गए। इसकी जानकारी बेटी के परिजनों को दी तो वह मांगलिक कार्यक्रम छोड़ घटनास्थल पर पहुंचे। बेहोश बेटी को पानी के छींटे मार होश मे लाया गया। वह होश में आने पर भी बेहद डरी हुई थी। वारदात की जानकारी होते ही परिजन उसे थाने लाए। गैंगरेप की भनक लगते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने नामजद किए जा रहे दोनों युवको को भारत नेपाल सरहद के पास दबोच लिया गया है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि तहकीकात की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।