Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsResidents Demand Garbage Cleanup in Ghazipur Ward Amid Health Concerns
जलकल परिसर के पास कूड़ा का अंबार
Ghazipur News - गाजीपुर के वार्ड नंबर तीन के निवासियों ने कूड़ा-करकट और गंदगी जमा होने पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से सफाई कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा है। अधिशासी अधिकारी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 15 May 2025 01:56 PM

गाजीपुर (दिलदारनगर)। नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में कूड़ा -करकट तथा गन्दगी जमा होने से वार्ड के लोगों ने परेशान होकर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी से कूड़ा की सफाई कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि कूड़ा जमा होने से संक्रामक रोग फैलने का भय बना रहता है। जिसके समाधान के लिए नगर के संजय गुप्ता, विकास, दीपक इत्यादि लोगों ने अधिशासी अधिकारी के इस समस्या का समाधान की मांग की है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।