Railway Block Causes Delays for Passengers in Dilardanagar ब्लॉक लगने से ट्रेनें लेट, यात्रियों को हुई परेशानी , Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsRailway Block Causes Delays for Passengers in Dilardanagar

ब्लॉक लगने से ट्रेनें लेट, यात्रियों को हुई परेशानी

Ghazipur News - दिलदारनगर में शनिवार को रेल पथ विभाग ने सुबह 11:15 से 01:45 तक अप लाइन में ब्लॉक लिया। इस कारण मेमू पैसेंजर और श्रमजीवी एक्सप्रेस घंटा भर देरी से पहुंची। जमानिया और धीना स्टेशन के बीच रेल पटरी की सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 18 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक लगने से ट्रेनें लेट, यात्रियों को हुई परेशानी

दिलदारनगर। रेल पथ विभाग की ओर से शनिवार की सुबह 11:15 से 01:45 तक अप लाइन में ब्लॉक लिया गया। इस कारण मेमू पैसेंजर सहित श्रमजीवी एक्सप्रेस घंटा भर देरी से पहुंची। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। मालूम हो कि जमानियां व धीना स्टेशन के बीच बीसीएम (ब्लास्ट क्लीनिंग मशीन) से रेल पटरी की गिट्टी की सफाईं होने के कारण रेल पथ विभाग से ढाई घंटा का ब्लॉक लेकर कार्य किया गया। इस कारण अप लाइन में पटना से वाराणसी को जाने वाली मेमू पैसेंजर सुबह 9:50 के बजाय तीन घंटा की देरी से 12:50 बजे पहुंची व 13209 पटना-पीडीडीयू मेमू पैसेंजर ढाई घंटा देरी व 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस भी दो घंटा देरी से दिलदारनगर स्टेशन से पहुंचने के कारण यात्री हुए परेशान।

इसी प्रकार डाउन लाइन में पैसेंजर घंटों देरी से पहुंची। इस पर दिलदारनगर के वरीय रेल पथ निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि बीसीएम मशीन से रेल पटरी में कार्य होने से ढाई घंटा का ब्लॉक अप लाइन में लिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।