Power Cuts in Ghazipur Rural Areas Cause Distress Amid Heatwave अघोषित कटौती ने लोगों को किया बेहाल, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPower Cuts in Ghazipur Rural Areas Cause Distress Amid Heatwave

अघोषित कटौती ने लोगों को किया बेहाल

Ghazipur News - गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। गर्मी और उमस के चलते बिजली की मांग बढ़ गई है, लेकिन 18 घंटे की आपूर्ति के दावे के बावजूद, ग्रामीणों को 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 15 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
अघोषित कटौती ने लोगों को किया बेहाल

गाजीपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों को बेहाल कर रखा है। जबकि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है। प्रचंड गर्मी के साथ ही साथ उमस भरी गर्मी के बाद बिजली गुल होने से ग्रामीण परेशान हैं। वहीं बिजली न होने से पानी का भी संकट बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया गया कि गर्मी शुरू होते ही बिजली विभाग द्वारा 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति तो दूर 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती किए जाने से लोगों परेशान हैं।

लोगों ने बताया कि दिन का समय किसी तरह तो कट जाती है लेकिन रात में बिजली की ट्रिपिंग से नींद हराम हो जाती हैं। वहीं गर्मी और उमस के चलते बिजली की खपत में वृद्धि हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता से अधिक लोट होने से ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है। जिसकी क्षमता वृद्धि अबतक विभाग ने नहीं किया है। इससे गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।