Municipality Chairperson Sarita Agarwal Addresses Press on Property and Water Tax Rates in Ghazipur ईओ पर मनमाने ढंग से गृहकर लागू करने का आरोप, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMunicipality Chairperson Sarita Agarwal Addresses Press on Property and Water Tax Rates in Ghazipur

ईओ पर मनमाने ढंग से गृहकर लागू करने का आरोप

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बुधवार को शहर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 15 May 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
ईओ पर मनमाने ढंग से गृहकर लागू करने का आरोप

गाजीपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बुधवार को शहर लंका स्थित एक होटल में गृहकर और जलकर की दरों को लेकर प्रेसवार्ता की। इसमें नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पर मनमाने ढंग से गृहकर लागू करने का आरोप लगाया। दावा किया कि नए स्वकर के दरों को संसोधित करने के लिए बोर्ड की बैठक में सभासदों ने बहुमत से प्रस्ताव पारित किया। सरिता अग्रवाल ने कहा कि पालिका की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों के दृष्टिगत लगभग 60 से 70 प्रतिशत भवन एक मीटर, दो मीटर और तीन मीटर की सड़कों पर स्थित है। इस स्थिति में 0 मीटर से लेकर 09 मीटर तक की सड़कों पर स्थित भवनों को शासन द्वारा तीन श्रेणी में विभक्त किया गया है।

उन भवनों पर अधिशासी अधिकारी ने कर को 0.30, 0.25 और 0.15 पैसा प्रति वर्गफीट कर निर्धारित किया गया था, उसे संशोधित कर पूर्व कर की दर को घटाते हुए 0.20, 0.15 और 0.10 पैसा प्रतिवर्ग फीट निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त केवल भूमि/भूखण्ड के सम्बन्ध में भी बोर्ड की बैठक में अहम निर्णय लेते हुए अधिशासी अधिकारी ने जो नौ मीटर तक चौड़े मार्ग पर स्थित भूमि-भूखण्डों के सम्बन्ध में 0.10 पैसा प्रतिवर्गफीट निर्धारित किया था। उसे बोर्ड की बैठक में संशोधित कर 0.08 पैसा प्रतिवर्गफीट किया गया है। इसके अलावा मुख्यमन्त्री वैश्विक योजना के तहत कचहरी पर अर्बन प्लाजा का निर्माण स्वीकृत होने के दृष्टिगत बिना बोर्ड की सहमति से शासन को प्रस्ताव भेजने के सम्बन्ध में बोर्ड ने आपत्ति जताई और अर्बन प्लाजा का निर्माण कराने के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव अनुमोदित हुआ। वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुमानित आय 47करोड़ 42 लाख 05,000 व अनुमानित व्यय 47करोड़ 34 लाख 50,000 को सभी सदस्यगण ने सर्वसम्मति से पास किया। स्वकर की दरों को घटाने के लिए अनीता देवी, गुंजन यादव, निलिमा गांधी, संजय कुमार, मीनू मौर्या, अशोक मौर्या, यस्मिन, परवेज अहमद, पिंकी सिंह, संदीप श्रीवास्तव, अमीना खातून, नवाब, सरिता गुप्ता, रवि प्रकाश केशरी, नफीस अहमद, कुसुम बिन्द, सालेहा खातून व सुनील वर्मा (बंगाली वर्मा) के समर्थन से पारित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।