Massive Fire in Dhadhni Market Causes 1 Crore Loss to Three Shops तीन दुकानों में आग से लाखों की क्षति, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMassive Fire in Dhadhni Market Causes 1 Crore Loss to Three Shops

तीन दुकानों में आग से लाखों की क्षति

Ghazipur News - नगसर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के ढढ़नी गांव के मुख्य बाजार

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 15 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
तीन दुकानों में आग से लाखों की क्षति

नगसर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के ढढ़नी गांव के मुख्य बाजार में गुरुववार को आग लगने से तीन दुकानों में एक करोड़ की क्षति हो गई। कड़े मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की तीन टैंकरों से काबू पाया गया। घंटों मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा। जानकारी होते ही सीओ और तहसीलदार भी पहुंच गए है। घटना के चलते वाहनों की कतार लग गई। घंटों आवागमन बाधित रहा। महंगू कुश्वाहा की ढढ़नी बाजार में फर्नीचर और इलेक्ट्रानिक की दुकान है। अचानक आग लग गई। जबतक लोग मौके पर कुछ समझने की कोशिश करते तब तक आग ने दुकान को अपने आगोश में ले लिया था।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास के ही ओमप्रकाश राय के भी फर्नीचर और इलेक्ट्रानिक की दुकान तक पहुंच गईं। धूं- धूकर दुकान जलने लगी। किसी तरह से दुकानदार और इसमें कार्य करने वाले जान बचाकर बाहर भागे। जब तक लोग दौड़कर आग को बुझाने के लिए मौके पर आए तो गगरन निवासी मनोज गुप्ता के किराने के दुकान तक लपटें पहुंच गईं। तीन दुकानों में आग की इतनी तेज लग गई थीं कि इसके तपिश से लोग पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। तीनाों दुकानदार सामने सामनों को जलते हुए देखकर बेसुध हो गए थे। आननफान में दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिए। मौके पर पहुंचे तीन टैंकरों से आग पर काबू पाए जाने के लिए मशक्कत की जाने लगी। घंटों मेहनत के बाद किसी तरह से जवानों ने आग पर काबू पाया। तब तक तीनों दुकानों में सबकुछ जलकर राख हो गया था। तीनों दुकानों में एक करोड़ की क्षति आंकी गई है। इस दौरान मौके पर सीओ और तहसीलदार भी रहे। तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने बताया कि करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ है, लेखपाल के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितो को सहायता दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।