प्रत्येक जेई को दिया 500 बकाएदारों से वसूली का लक्ष्य
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जिले के बिजली अधिकारियों संग गुरुवार को रायफल क्लाब सभागार में

गाजीपुर, संवाददाता। जिले के बिजली अधिकारियों संग गुरुवार को रायफल क्लाब सभागार में वाराणसी मंडल के बिजली विभाग के डायरेक्टर कमर्शियल शिशिर सिंह और टेक्निकल एके जैन ने जिले के रेवेन्यू पर चर्चा किया। डायरेक्टर कमर्शियल शिशिर सिंह बताया कि जिले में 5.5 लाख बिजली उपभोक्ता है। जिनमें 30 फीसदी ही बिजली बिल जमा कर रहे है। ऐसे में उपभोक्ताओं जागरूक करने और बकाया वसूली पर समीक्षा की गई। प्रत्येक जेई को अपने-अपने क्षेत्र में 500 उपभोक्ताओं से वसूली लक्ष्य दिया। डायरेक्टर टेक्निकल एके जैन ने बिजलनेस प्लान 2024-25 की प्रगति की समीक्षा किया। इस दौरान ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
साथ ही 100 केवीए, 250 केवीए और 400 केवीए ट्रांसफार्मरों पर एवीएम लगाने का निर्देश दिया। इससे ट्रांसफार्मरों को जलने से बचाया जा सकें। वहीं गर्मी के सीजन में बिजली के फाल्ट को जल्द से जल्द दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल किया जाए। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। इस दौरान प्रभारी अक्षीक्षण अभियंता बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता नगर गोपाल सिंह, अधिशासी अभियंता जंगीपुर प्रवीण तिवारी, अधिशासी अभियंता जमानियां गोपीचंद्र भाष्कर, शहर एडीओ सुधीर कुमार सहित सभी डिवीजन के जेई मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।