Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुर22 Foreign Tourists Explore Varanasi on Royal Palace Cruise from Kolkata

राजमहल क्रूज से गाजीपुर पहुंचे विदेशी सैलानी

गाजीपुर, संवाददाता। कोलकाता से चलकर वाराणसी जाने वाला राजमहल क्रूज सोमवार को शहर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 16 Sep 2024 06:36 PM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। कोलकाता से चलकर वाराणसी जाने वाला राजमहल क्रूज सोमवार को शहर के नवापुरा घाट के पास पहुंचा। जिसके बाद उसमें सवार इंग्लैंड, बेल्जियम, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया देशों के सभी 22 नागरिक शहर घूमने निकले। यहां उन्होंने स्थानीय बाजार, मुख्य जगहों को घूमकर देखा और गोराबाजार स्थित लॉर्ड कॉर्नवालिस के मकबरे और पार्क को भी घूम कर देखा।

29 अगस्त को सैलानियों को लेकर कोलकाता से वाराणसी के लिए राजमहल क्रूज रवाना हुआ था। जिसे सोमवार को वाराणसी पहुंचना था। अधिकारियों के अनुसार क्रूज में कुल 22 विदेशी सैलानियों में सवार था, जो गंगा यात्रा पर निकले थे। इसमें ज्यादातर इंग्लैंड, बेल्जियम, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया देश के नागरिक है। इंग्लैंड से आए सैलानी बेंड ने बातचीत में बताया कि ब्रिटिश हुकूमत के सबसे बड़े अधिकारी वाइस राय लॉर्ड कोर्नावालीस का मकबरा यहीं है। प्लेग से उनकी मृत्यु यहीं हुई थी। उसने अपनी मां से यहां के बारे में सुना था, ये जगह बहुत सुंदर और अच्छी लगी। वहीं बेल्जियम से एटन ने बताया कि क्रूज की इस यात्रा के बारे में उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से जाना था। पानी में ऐसी यात्रा काफी रोमांचक रही। काफी आनंद आया, इंडिया के लोग बहुत ही फ्रेंडली और अच्छे है। वहीं एक बुजुर्ग विदेशी सैलानी ने कहा कि इंडिया का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है और यहां के लोग अच्छे हैं। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के वाराणसी के अधिकारी एसके वर्मा ने बताया कि कोलकाता से चलकर वाराणसी जाने वाला राजमहल क्रूज गाजीपुर में रूका था। उसके बाद वाराणसी के लिए रवाना हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें