Gay marriage three months ago mulakat friendship love and now marriage two girls in Shiva temple तीन महीने पहले मुलाकात, दोस्ती, प्यार और अब शादी, शिव मंदिर में दो युवतियों का विवाह, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsGay marriage three months ago mulakat friendship love and now marriage two girls in Shiva temple

तीन महीने पहले मुलाकात, दोस्ती, प्यार और अब शादी, शिव मंदिर में दो युवतियों का विवाह

बदायूं के मंदिर में मंगलवार को दो युवतियों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर आपस में शादी कर ली। करीब तीन महीने पहले कचहरी में हुई ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोस्ती हुई और प्यार बढ़ा तो शादी का फैसला कर लिया।

Yogesh Yadav बदायूं, संवाददाताTue, 13 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
तीन महीने पहले मुलाकात, दोस्ती, प्यार और अब शादी, शिव मंदिर में दो युवतियों का विवाह

यूपी में बदायूं के कचहरी परिसर का शिव मंदिर एक अनोखी शादी का गवाह बना। यहां दो युवतियों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। दोनों ने कहा कि अब हमने तय किया है कि एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाएंगे। इसमें एक युवती अलापुर थाना क्षेत्र की है जबकि दूसरी सिविल लाइंस कोतवाली इलाके की रहने वाली है। दोनों की मुलाकात करीब तीन महीने पहले कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता के चेंबर में हुई थी। मुलाकात के बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो जल्द ही गहरी दोस्ती में बदला और फिर रिश्ते ने शादी का रूप ले लिया। दोनों युवतियां शादीशुदा हैं और पतियों से धोखा मिलने पर रिश्ता टूट गया, जिससे वे मानसिक रूप से टूट गईं। उन्होंने कहा कि पुरुषों ने उनका इस्तेमाल किया और छोड़ दिया। इससे आहत होकर उन्होंने एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाने का फैसला किया।

इनमें से जो युवती पति बनी है, उसका नाम प्यार से गोलू (कालपनिक नाम) रखा गया है, जबकि पत्नी बनी युवती को विभा (कालपनिक नाम) नाम दिया गया है। दोनों ने हाईस्कूल तक पढ़ाई की है। गोलू पहले पश्चिमी दिल्ली में बेबी केयर का काम करती थी जबकि विभा देहरादून की एक सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी कर चुकी है। दोनों फिलहाल बदायूं में हैं और शादी के बाद भविष्य की जिम्मेदारियां मिलकर निभाने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें:UP में एक और पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की,खेत में गड्ढा कर शव दबाया

दोनों का कहना है कि उन्होंने परिवारवालों को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। अगर परिवार साथ देता है तो ठीक, नहीं तो वे दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी कर गुजर-बसर करेंगी। इस अनोखी शादी की खबर कचहरी परिसर में चर्चा का विषय बनी रही। कुछ लोग इसे दो टूटे हुए दिलों का साहसी फैसला बता रहे हैं, तो कुछ इसके सामाजिक व कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा कर रहे हैं। एडवोकेट दिवाकर वर्मा ने बताया कि युवतियां उनके चेंबर में आईं और अपनी मर्जी से शादी की इच्छा जताई। इस पर कानूनी सहमति के लिए एग्रीमेंट तैयार कराया गया, जिस पर दोनों ने दस्तखत किए। इसके बाद शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह की रस्में पूरी कर ली गईं।