दसवीं में रितुराज को 98.2 तो 12वीं में मुस्कान को सबसे ज्यादा 96.2% अंक
सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को जारी किये दसवीं और बारहवीं के नतीजे ओवरऑल प्रदर्शन में

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में छात्र-छात्राओं दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 10वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों की संख्या करीब 200 से ज्यादा है, जबकि 12वीं में भी 150 से ज्यादा बच्चों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं। इस बार 10वीं के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ जवाहर नवोदय विद्यालय तथा केंद्रीय विद्यालय का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। वहीं खबर लिखे जाने तक बहादुरपुर स्थित हैप्पी वैली स्कूल के रितु राज को दसवीं में सबसे ज्यादा कुल 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
जबकि 12वीं में केंद्रीय विद्यालय की कुमारी मुस्कान यादव को सबसे ज्यादा 96.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। नवोदय विद्यालय नगरपारा का शत-प्रतिशत रहा परिणाम पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के 10वीं और 12वीं के छात्रों का पासिंग प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा। दसवीं में प्रथम स्थान पर 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ निपुण कंबोज, 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर सुदर्शन कुमार तथा 94 प्रतिशत अंकों के साथ सौरभ राज तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 12वीं में प्रथम स्थान पर मांडवी कुमारी 94.6 प्रतिशत अंक, द्वितीय स्थान पर पार्वती कुमारी 91.6 प्रतिशत तथा 90 प्रतिशत अंक लाकर अन्नु प्रिया तीसरे स्थान पर रही। जबकि कॉमर्स में प्रथम स्थान पर राजा कुमार 86.2 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर शिवानी कुमारी 84.2 प्रतिशत और 78.4 प्रतिशत अंकों के साथ आदर्श श्रवण तीसरे स्थान पर रहे। बच्चों के प्रदर्शन को लेकर स्कूल के जेएनवी के प्रधानाचार्य रोशन लाल ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बच्चों का शानदार परिणाम उनके उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है। बच्चों की सफलता के लिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा विद्यालय के शिक्षक तथा गैर शैक्षणिक कर्मियों को बधाई दी है। वहीं उप प्राचार्य एसके चौधरी ने कहा कि बच्चों ने अपनी मेहनत और ईमानदारी से इस मुकाम को पाया है। ये सभी बधाई के पात्र हैं। केंद्रीय विद्यालय की मुस्कान ने 12वीं कला में लाया 96.2 प्रतिशत अंक केंद्रीय विद्यालय कहलगांव से दसवीं की परीक्षा में कुल 71 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इनमें 67 उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि चार को कंपार्टमेंटल आया है। इस बाबत स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. जया पांडे मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के विकास चरण ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में टॉप किया है। वहीं 23 परीक्षार्थियों ने 12वीं कला की परीक्षा दी थी। इनमें सभी 23 उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल की छात्रा कुमारी मुस्कान यादव ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान पाया है। जबकि विज्ञान संकाय में कुल 24 ने परीक्षा दी थी। इनमें 23 उत्तीर्ण हुए हैं। छात्रा कुमारी विप्रा ने 84 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया है। डीएवी के 12 परीक्षार्थियों को संस्कृत में 100 में सौ नंबर बरारी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से दसवीं में 243 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें सभी 243 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि एक को कंपार्टमेंटल आया है। विद्यालय के 36 परीक्षार्थियों ने 90 और उससे ज्यादा प्रतिशत अंक लाया है। जबकि 66 को 80 से 90 प्रतिशत, 72 को 70 से 80 प्रतिशत, 56 को 60 से 70 तथा 13 को 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त हुआ है। इसके अलावा संस्कृत विषय में स्कूल के 12 छात्रों को 100 में 100 अंक मिला है। स्कूल के नीरज दास और साइना सिंह ने संयुक्त रूप से 97 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया है। इधर, 12वीं में स्कूल के 51 में 47 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि चार को कंपार्टमेंटल आया है। इनमें छह परीक्षार्थियों को 80 से 90 प्रतिशत तथा 16 को 70 से 80 प्रतिशत के बीच अंक आया है। अभिषेक वत्स ने 85.2 प्रतिशत, पलक कुमारी 85 प्रतिशत अंक तथा ज्योति प्रभा 84 प्रतिशत अंक लाकर अपने-अपने संकाय में स्कूल टॉपर रही हैं। आनंदराम ढांढनिया के आर्य अग्रवाल को 10वीं में 96.6 प्रतिशत अंक 10वीं में आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर के पांच परीक्षार्थियों को 90 तथा उससे ज्यादा प्रतिशत अंक आए हैं। जबकि 15 परीक्षार्थियों को 81 से 90 प्रतिशत तक अंक आया है। स्कूल की आर्या अग्रवाल ने 96.6 प्रतिशत, अथर्व आर्यन ने 92.2 प्रतिशत तथा कृष ने 92 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान पाया है। जबकि साक्षी कुमारी को 91.6 तथा मीनू कुमारी को 90.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। इधर, 12वीं में अभिजीत कुमार ने 83.6 प्रतिशत अंक लाकर पहला, श्रुति ने 83.2 प्रतिशत के साथ दूसरा तथा प्रिंस ने 81.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान पाया है। छात्रों की इस सफलता पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।