CBSE Board Results 2023 Akshara Jain Tops High School with 98 2 Dhruv Varshney Leads Intermediate with 96 इंटरमीडिएट में ध्रुव व हाईस्कूल में अक्षरा जैन ने मारी बाजी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCBSE Board Results 2023 Akshara Jain Tops High School with 98 2 Dhruv Varshney Leads Intermediate with 96

इंटरमीडिएट में ध्रुव व हाईस्कूल में अक्षरा जैन ने मारी बाजी

Sambhal News - सीबीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया। एंग्लो वैदिक स्कूल की छात्रा अक्षरा जैन ने 98.2 प्रतिशत अंक पाकर नगर में टॉप किया। इंटरमीडिएट में ध्रुव वार्ष्णेय ने 96 प्रतिशत...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 14 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
इंटरमीडिएट में ध्रुव व हाईस्कूल में अक्षरा जैन ने मारी बाजी

सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। एंग्लो वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा अक्षरा जैन ने 98.2 प्रतिशत अंक पाकर नगर में बाजी मारी। तो इसी विद्यालय के इंटरमीडिएट के छात्र ध्रुव वार्ष्णेय ने 96 प्रतिशत अंक पाकर बहजोई में टॉप किया। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया तो, छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया। दोपहर बाद सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ तो उत्साहित छात्र छात्राएं अपने मोबाइल फोन पर रिजल्ट देखते हुए नजर आए। इंटरमीडिएट में एंग्लो वैदिक सीनियर सेकेंडी स्कूल के छात्र ध्रुव वार्ष्णेय ने 96 प्रतिशत अंक पाकर नगर में प्रथम स्थान, सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल के छात्र नकुल वार्ष्णेय ने 95.6 अंकर पाकर दूसरा तथा इसी विद्यालय के आदर्श पांडेय ने 95.2 अंक प्राप्त कर नगर में तीसरा स्थान हासिल किया।

इसके अलावा सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल के इंटर के छात्र शुभ तिवारी ने 93.4, निहारिका वार्ष्णेय 93.4 तथा पीयूष शर्मा ने 93.2 अंक तथा एंग्लो वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इंटर के छात्र अरिहंत जैन ने 91 व निशा यादव ने 90 प्रतिशत अंक पाए। वहीं हाईस्कूल में एंग्लो वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अक्षरा जैन ने 98.2 अंक पाकर नगर में पहला स्थान तथा इसी विद्यालय की छात्रा चंचल ने 96.6 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा हंशिका ने 95.2 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं हाईस्कूल में सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल की छात्रा शिवि शर्मा ने 93.2, योगिता वार्ष्णेय ने 93.2, पूजा ने 92.6 तथा विहान गोयल ने 92.4 प्रतिशत अंक पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।