DM Mahendra Singh Tanwar Holds Meeting to Improve Health System in Padrauna निजी अस्पतालों में कार्य न करें नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस लेने वाले डॉक्टर : डीएमनिजी अस्पतालों में कार्य न करें नॉन प्रैक्टिसिंग, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsDM Mahendra Singh Tanwar Holds Meeting to Improve Health System in Padrauna

निजी अस्पतालों में कार्य न करें नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस लेने वाले डॉक्टर : डीएमनिजी अस्पतालों में कार्य न करें नॉन प्रैक्टिसिंग

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से निजी व सरकारी डॉक्टर

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 14 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
निजी अस्पतालों में कार्य न करें नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस लेने वाले डॉक्टर : डीएमनिजी अस्पतालों में कार्य न करें नॉन प्रैक्टिसिंग

पडरौना, निज संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से निजी व सरकारी डॉक्टरों के साथ बैठक की। इसमें निजी, सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिये सीएमओ कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद रहे। डीएम ने नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस लेने वाले डॉक्टरों को समझाया कि निजी अस्पतालों में कार्य कदापि न करें। यह गलत है और ऐसे मामले सामने आने पर कार्रवाई तय है। मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने आईएमए की शिकायतों व सुझावों को गंभीरता से सुना।

उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने इंडियन मेडिकल मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों से निजी अस्पतालों में दिये गए टीकाकरण इम्यूनाइजेशन, टीबी के मरीजों के विवरण, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी की सूचना प्रेषित करने सहित हेल्थ कैंप में सहयोग करने की अपील की। डीएम ने सभी सदस्यों से कहा कि प्रत्येक माह में एक बैठक चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिये होगी, जिसमें सरकारी तथा गैर सरकारी चिकित्सकों की समस्याओं और उनके निराकरण पर बल दिया जायेगा। आगामी बैठक में सभी चिकित्सक अपनी समस्याओं को और बेहतर रूप में उल्लिखित कर सकते हैं। उन्होंने सभी सरकारी चिकित्सकों को निर्देशित किया कि नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस लेने के उपरांत किसी भी निजी चिकित्सालयों में कार्य नहीं करें। इस दौरान सीडीओ गुंजन द्विवेदी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. आरके शाही, सीएमओ डॉ अनुपम प्रकाश भास्कर, सीएमएस डॉ दिलीप, अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व सदस्यों के अलावा तमाम चिकित्सक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।