Corruption Scandal Inspector Demands Bribe in Kidnapping Case of Young Woman दरोगा द्वारा आरोपी से रिश्वत मांगने का आडियो वायरल, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsCorruption Scandal Inspector Demands Bribe in Kidnapping Case of Young Woman

दरोगा द्वारा आरोपी से रिश्वत मांगने का आडियो वायरल

Gauriganj News - युवती के अपहरण में विवेचक है दरोगा भादर। युवती के अपहरण के मामले

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 15 May 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
दरोगा द्वारा आरोपी से रिश्वत मांगने का आडियो वायरल

युवती के अपहरण में विवेचक है दरोगा भादर। युवती के अपहरण के मामले में विवेचक दरोगा द्वारा आरोपी से रिश्वत मांगने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल आडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। रामगंज थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती 24 अप्रैल को घर से गायब हो गई थी। पिता ने 27 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में युवती का पासपोर्ट बनने की जानकारी होने पर पिता ने दो मई को मोहम्मद शहजाद,अरमान,सलमान और इमरान के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया। परिजनों एवं क्षेत्र वासियों 3 मई को तहसील दिवस पर डीएम से मिलकर युवती का धर्मांतरण कराने व गलत कार्यों में धकेलने की आशंका भी जताई थी।

एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने 5 को मई को बरामद कर अपहरण के एक आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया। केस में रामगंज थाना के विवेचक दरोगा रामकरन का आरोपी से सांठगांठ कर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आडियो 14 मई से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विवेचक दरोगा द्वारा आरोपी से रिश्वत मांगने का वायरल आडियो क्षेत्र वासियों में चर्चा हो रही है। तो वहीं पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।