अमेठी: दुर्घटना में मौत मामले में केस दर्ज
Gauriganj News - जगदीशपुर में एक सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय राहुल की मौत हो गई। उसके पिता रामसेवक ने पुलिस में तहरीर दी, जिसमें बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। राहुल कटेहटी में शादी समारोह में शामिल होने...

जगदीशपुर। एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के पूरे उदई मजरे कैर गांव निवासी रामसेवक ने जगदीशपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 18 अप्रैल को उसका 24 वर्षीय पुत्र राहुल अपनी ससुराल कटेहटी जगदीशपुर में शादी कार्यक्रम में शामिल होने आया था। जहां से वह सामान लेने रानीगंज बाजार गया था। रानीगंज से लौटते समय कटेहटी पुल के पास पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दिया। घटना में राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में एसएचओ डीके यादव ने बताया कि बोलेरो के नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।