शंकरगढ़ में रात 10 बजे पुलिस की गाड़ी से युवक की मौत
Gangapar News - शंकरगढ़ के कनभय पहाड़ी पर एक युवक अनीश की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि 112 नंबर की पुलिस गाड़ी ने उसे कुचल दिया। अनीश ट्रैक्टर चालक था और गिट्टी बालू ढोने का काम करता था। घटना के बाद पुलिस मौके से...
शंकरगढ़ हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ एंव मऊ सीमा क्षेत्र के कनभय पहाड़ी पर एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी मामले में आई 112 नंबर लिखी पुलिस ने युवक कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहरिया गांव निवासी ननकऊ आदिवासी का 20 वर्षीय बेटा अनीश क्षेत्र के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चालक था। पहाड़ों पर गिट्टी बालू ढोने का काम करता था। हादसे में मृत अनीश के चचेरे भाई सूबेदार आदिवासी एवं पिता ननकऊ आदिवासी ने बताया कि मेरा पुत्र मजदूरी करता था। कभी-कभी ट्रैक्टर भी चलाता था।
लोगों द्वारा मुझे बताया गया कि गुरुवार शाम वह मऊ जिला अंतर्गत कनभय पहाड़ पर गया था। उसी समय मऊ पुलिस 112 नंबर लिखी गाड़ी वहां आई और ट्रैक्टर देखकर मेरे लड़के को दौड़ा लिया। डर के पुत्र ट्रैक्टर को छोड़कर भागने लगा। तभी पीछे से 112 नंबर पुलिस की गाड़ी उस पर चढ़ गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। मौके से 112 नंबर की पुलिस वहां से फरार हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने शंकरगढ़ पुलिस को दी जिस पर मौके पर शंकरगढ़ पुलिस ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली एवं मऊ पुलिस को सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक शव का पंचनामा नहीं हुआ था। रात 11 बजे तक घटना स्थल पर मऊ जिले की और शंकरगढ़ पुलिस मौजूद रही लेकिन हादसा किसकी गाड़ी से हुआ इसके बार में कोई जानकारी देने से बचती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।