Tractor Accident at Champatpur Market Driver Flees After Hitting Bicycle बेकाबू ईंट लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTractor Accident at Champatpur Market Driver Flees After Hitting Bicycle

बेकाबू ईंट लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा

Gangapar News - चालक ने कूद कर बचाई जान, बीच चौराहे पर हुई दुर्घटना से अफरातफरी घूरपुर, हिन्दुस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 18 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू ईंट लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा

रविवार को दोपहर थाना क्षेत्र के चंपतपुर बाजार स्थित प्रताप चौराहे पर करमा उमरगंज मार्ग से आ रहा ईंट लदा ट्रैक्टर तेज़ रफ़्तार से इस कदर बेकाबू हो गया कि चौराहे पर खड़ी साइकिल में टक्कर मारते हुए पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से पूर्व चालक कूद कर फरार हो गया। गनीमत थी कि दुपहरी होने के चलते चौराहे पर ज्यादा भीड़ नहीं थी नहीं तो भारी जनहानि होती । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था और ट्रैक्टर की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला ट्रैक्टर पर ना तो नंबर प्लेट है और नहीं अन्य कोई वैध कागजात पुलिस को ट्रैक्टर में मिले।

हाईकोर्ट ने भले ही ट्रैक्टर ट्राली से माल ढुलाई प्रतिबंधित किया है लेकिन घूरपुर क्षेत्र में पुलिसिया परमिट से सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली माल लादकर रात दिन दौड़ रहे हैं। इन ट्रैक्टर चालकों में अधिकतर नाबालिक लड़के हैं, जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।