Students Protest Fee Issues at Allahabad University Amid Accreditation Scandal रज्जू भैय्या राज्य विश्व विद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsStudents Protest Fee Issues at Allahabad University Amid Accreditation Scandal

रज्जू भैय्या राज्य विश्व विद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

Gangapar News - प्रयागराज में, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष अदील हमजा और छात्रनेता विवेकानंद पाठक के नेतृत्व में बी फार्मा के छात्रों ने कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने बताया कि सत्यम शिवम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 15 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
रज्जू भैय्या राज्य विश्व विद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज, संवाददाता। बुधवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष अदील हमजा, वरिष्ठ छात्रनेता विवेकानंद पाठक के नेतृत्व में बी फार्मा की फीस जमा करने वाले पीड़ित छात्र-छात्राएं रज्जू भैय्या राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा। कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त करते हुए मामले की छानबीन करने को कहा। पीड़ित छात्रों ने कुलपति से बताया कि सत्यम शिवम फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक ने छात्रों का दाखिला बी.फार्मा कोर्स के लिए प्रवेश दिया जबकि उनके पास मान्यता ही नहीं है। बी.फार्मा की अस्थायी फीस दाखिले के वक्त अपने विद्यालय सत्यम शिवम के नाम से 35000 की काटी व बाद में स्थायी फीस मां वैष्णव देवी कॉलेज प्रतापगढ़ से 63300 की रसीद काटी।

16 मई को छात्रों की परीक्षा है। जब प्रबंधक के पास गए की एडमिट कार्ड नहीं मिला। उनके द्वारा बताया गया कि मां वैष्णव देवी की मान्यता रद्द हो गई है। परीक्षा नहीं दे पाएंगे। अदील हमजा ने कुलपति से बताया कि यह बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है। छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।