कताई मिल के लकड़ी डिपो में लगी भीषण आग
Gangapar News - फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू, कई टन लकड़ी

मऊआइमा सहकारी कताई मिल की बाउंड्री वॉल के अंदर स्थित वन निगम के लकड़ी डिपो में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। इस आग में लाखों रुपये मूल्य की कई टन लकड़ियां जलकर राख हो गईं। जानकारी के अनुसार, सहकारी कताई मिल बिल्डिंग के समीप बनी बाउंड्री में भारी संख्या में लकड़ियों का भंडारण किया गया था। डिपो में सड़कों के चौड़ीकरण और आगामी महाकुंभ मेले की तैयारियों के चलते काटे गए वृक्षों की हजारों टन लकड़ियां जमा थीं । डिपो में कई कर्मचारी भी नियमित रूप से निवास करते हैं। डिपो प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह किसी ने डिपो के बाहर जमा कूड़े में आग लगाई, जिसकी चिंगारी लगभग 11 बजे डिपो में रखी लकड़ियों तक पहुंच गई।
प्रारंभ में कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था, लेकिन दोपहर करीब तीन बजे भीषण गर्मी में अंदर सुलग रही आग अचानक भड़क गई और उसने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों और वन विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। इस बीच कई टन लकड़ी जलकर खाक हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।