खरीफ की बोआई से पहले मिट्टी की जांच जरूर कराएं किसान
Gangapar News - बाबूगंज। खरीफ की बोआई से पहले सभी किसान अपने खेतों की मिट्टी की निःशुल्क जांच
खरीफ की बोआई से पहले सभी किसान अपने खेतों की मिट्टी की निःशुल्क जांच इफको कॉर्डेट से जरूर करा लें। मिट्टी की सेहत के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग करें। यह बातें महुलिया गांव में आयोजित किसान चौपाल में किसानों को संबोधित करते हुए इफको के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने बतौर मुख्य अतिथि सोमवार को कही। उन्होंने कहा कि आप लोग जब अगली फसल धान, मक्का, सोयाबीन, अरहर उड़द, गन्ना आदि की फसल में खेत के कुछ हिस्से में रासायनिक उर्वरक और कुछ भाग में नैनो डीएपी व नैनो यूरिया प्लस, का प्रयोग करें और फर्क देखें। नैनो यूरिया और डीएपी पूर्ण रूप से जैविक खाद है। नैनो उत्पादन का आपके स्वास्थ्य पर बिना विपरीत प्रभाव डाले मिट्टी के स्वास्थ्य को उर्वरा बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान है। खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी के साथ फसल में किसी प्रकार का सुझाव चाहिए तो किसान ने झिझक हमारी टीम से निःशुल्क सहयोग ले सकते है। किसान चौपाल में कार्डेट के प्राचार्य डॉ हरिश्चंद्र, उमेश कुमार वरिष्ठ प्रबंधक पर्यावरण, प्रबंधक प्रशिक्षण अनुराग तिवारी, जन सम्पर्क अधिकारी स्वयम प्रकाश, मुकेश तिवारी, ग्राम प्रधान कमलाशंकर सिंह, किसान राम प्रताप, विजय सिंह, कुसुम देवी, आशीष यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।