Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Flights will start from Kushinagar International Airport to Lucknow Delhi and Bodh Gaya

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इन तीन शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ानें

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमान सेवा कंपनी जेटविंग्स ने अप्रैल 2025 तीन शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। कुशीनगर से दिल्ली, बोधगया व लखनऊ के लिए कंपनी के 80 सीटर बॉम्बार्डियर क्यू 400 विमान उड़ान भरेंगे।

Pawan Kumar Sharma कुशीनगर, भाषाSat, 7 Dec 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों की प्रतीक्षा की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। विमान सेवा कंपनी जेटविंग्स ने अप्रैल 2025 से कुशीनगर एयरपोर्ट से तीन शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। जेटविंग्स कंपनी बीते कई महीनों से कुशीनगर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान को लेकर प्रयासरत थी। यह कंपनी पहले चर ण में तीन शहरों के लिए एक साथ हवाई सेवा आरंभ करेगी। कुशीनगर से दिल्ली, बोधगया व लखनऊ के लिए कंपनी के 80 सीटर बॉम्बार्डियर क्यू 400 विमान उड़ान भरेंगे।

कंपनी ने एक सप्ताह के अंदर शिड्यूल जारी कर देने का ऐलान किया है। इसके पूर्व कंपनी को कुशीनगर एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए मानव संसाधन के सभी कार्य पूरा कर लेने के निर्देश मिले हैं, जिसके तहत कंपनी को कुशीनगर एयरपोर्ट पर अपने कर्मचारियों की तैनाती से लेकर अन्य सभी प्रकार के कार्य पूरा कर लेने होंगे। इसकी समय सारणी एक सप्ताह के भीतर जारी हो जाएगी। अप्रैल से पहले कंपनी यहां अपने कार्यालय, काउंटर आदि व मानव संसाधन की व्यवस्था पूरी कर लेगी।

ये भी पढ़ें:यूपी के 54 बस स्टेशनों का कायाकल्प, एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस

देर शाम को गुवाहाटी से जेटविंग्स प्रबंधन ने एयरपोर्ट निदेशक आर पी लंका को फोन कर यह जानकारी साझा की। कंपनी को उड़ान की अनुमति आरसीएस यानी रीजनल कनेक्टविटी स्कीम के तहत मिली है। जेटविंग्स के अधिकारियों ने बीते माह कुशीनगर एयरपोर्ट का दौरा कर संसाधनों की स्थिति परखी थी। एयरपोर्ट प्रशासन के साथ बैठक में उड़ान की योजना पर भी चर्चा भी हुई थी। यह जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट कर्मियों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया। एयरपोर्ट निदेशक आर पी लंका ने बताया कि जेटविंग्स ने कुशीनगर से नियमित उड़ान की घोषणा की है। दिन व रात में भी उड़ान के लिए एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी हैं। पहली प्राथमिकता देश के सभी प्रमुख शहरों तक उड़ान सेवा प्रारंभ कर देने की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें