Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Seeing arrangements Mahakumbh people Pakistan along with whole world went crazy Barelvi Maulana praised CM Yogi

महाकुंभ की व्यवस्था देख पूरी दुनिया संग पाकिस्तान के लोग भी दीवाने, बरेलवी मौलाना ने की CM योगी की तारीफ

  • मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि कुंभ मेले की शानदार व्यवस्था पर पूरी दुनिया के लोग फिदा हो गए हैं। हिन्दुस्तान का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की जनता भी इस इंतजाम पर तारीफें कर रही हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSun, 12 Jan 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। रविवार को एक वीडियो जारी करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि कुंभ मेले की शानदार व्यवस्था पर पूरी दुनिया के लोग फिदा हो गए हैं। हिन्दुस्तान का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की जनता भी इस इंतजाम पर तारीफें कर रही हैं। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पाकिस्तान के लोग हमेशा हिन्दुस्तान की बुराइयां करते और खिलाफ में बोलते रहते हैं।

अब पाकिस्तान की जनता ने सोशल मीडिया के जरिए कुंभ मेले के इंतजाम को देखा।यहां की सजावट, रखरखाव पर वहां की जनता खूब तारीफें कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इंतजाम है जिन्होंने श्रद्वालुओं के लिए खाने, ठहरने और स्नान करने की व्यवस्था की है। इस व्यवस्था की पूरी दुनिया कायल होकर तारीफ कर रही है। पाकिस्तान के नेता, जनता भी तैयारियों की तारीफ कर रही है।

ये भी पढ़ें:अखिलेश यादव ने लांच किया समाजवादी कैलेंडर, बोले-अब सपा मनाएंगी सोशलिस्ट फेस्टिवल

पाकिस्तान के लोगों ने हिन्दुस्तान की हमेशा बुराइयां की

मौलाना ने कहा कि कुंभ मेले की तैयारी, व्यवस्थाओं पर पूरी दुनिया हैरान है। पाकिस्तान वो मुल्क है जिसने हमेशा हिन्दुस्तान की बुराईयां की है। हिन्दुस्तान के खिलाफ आवाज उठाई है। मगर वो भी कुंभ मेले की तैयारियों को देखकर मजबूर होकर हिन्दुस्तान की तारीफ कर रहा है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में कबूतर वाले बाबा का डेरा, अनोखे संत ने बताया-क्‍या है सबसे बड़ी सेवा

वक्फ बोर्ड वाले बयान पर योगी का समर्थन कर चुके हैं मौलाना शहाबुद्दीन

अभी दो दिन पहले ही सीएम योगी के वक्फ बोर्ड वाले बयान का मौलाना शहाबदु्दीन रजवी ने समर्थन किया था। मौलाना ने कहा था, भू माफियाओं से मिलकर वक्फ बोर्ड के लोग जमीनों को खुर्द बुर्द कर रहे हैं। इसलिए एक एक संपत्ति की जांच होना जरूरी है। कुंभ मेले को लेकर मौलाना ने कहा कि प्रयागराज के मुस्लिम इलाके सौहार्द का पैगाम दें। मुस्लिम आबादी से गुजरने वाले कुंभ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करके सद्भवना का संदेश दें। मौलाना ने कहा कि वक्फ से जुड़े मामले में अफसोस बात ये है कि वक्फ बोर्ड पर काबिज लोगों ने वक्फ की करोड़ों की संपत्तियों कौड़ियों के भाव खुर्द बुर्द कर दिया। हमारे बुजुर्गे ने जमीनों जायदाद इसलिए वक्फ की थी कि गरीब, कमजोर, लाचार की मदद की जाएगी। यतीम, बेवाओं की मदद के साथ जनकल्याण के काम होंगे। मगर ये सब कुछ न होकर वक्फ बोर्ड के लोगों ने भू माफियाओं से मिलकर गरीब मुसलमानों का सपना चूर चूर कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें