बोले फिरोजाबाद: हम रहेंगी तो बना रहेगा महिलाओं का सम्मान
Firozabad News - फिरोजाबाद में महिला टेलरों की कमी के कारण महिलाएं पुरुष टेलरों पर निर्भर हैं। हालांकि, आरसेटी महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहा है। इस पहल से महिलाएं अपने...

फिरोजाबाद में महिला टेलरों की कमी है। कुछ महिलाएं टेलरिंग सीख लेती हैं तो वे अपना बुटीक खोल लेती हैं लेकिन बाजार में कपड़ों को बेचने वाले जल्दी से अपना काम कराने के लिए पुरुष टेलरों को ही काम भिजवाते हैं। ऐसे में महिलाओं को और किशोरियों को जिन समस्याओं से गुजरना पड़ता है वे न तो दुकानदार महसूस करना चाहते हैं और न टेलरिंग की दुकानें चलाने वाले किसी महिला टेलर को अपने यहां पर रखना चाहते हैं। सरकार का आदेश हुआ कि महिलाओं की नामजोख महिला टेलर ही करेंगीं लेकिन पूरे जिले में इस आदेश का कहीं पालन नहीं हुआ।
प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और महिलाएं मजबूरी में अभी भी पुरुष टेलरों से अपने कपड़ों को बनवाने से लेकर फिटिंग कराने तक के लिए पहुंच रही हैं। हालांकि आरसेटी इस समस्या में कुछ हद तक महिलाओं का मददगार साबित हो रहा है। हर दो महीने में महिलाओं के बैच को सिलाई सिखाकर पारंगत बनाया जाता है। इनमें से कई युवतियां ग्रामीण अँचलों में अपनी टेलरिग की बुटीक खोल लेती हैं तो कई युवतियां टेलरिंग की दुकान खोलकर महिलाओं को लाभ देने का काम करती हैं। युवतियों द्वारा हर बारीकी को सीखा जाता है जिससे कभी किसी महिला के कपड़े फिटिंग में खराब नहीं हों और कभी किसी प्रकार की शिकायत नहीं आए इसके लिए खुद को बेहतर टेलर बनाने का काम कर रही हैं। युवतियों द्वारा खुद का कारोबार भी खोला जाएगा और वे अन्य युवतियों को भी टेलरिंग का काम सिखाएंगीं जिससे ज्यादा से ज्यादा युवतियां इस काम में आगे आ सकें। आरसेटी में इसका मिलता प्रशिक्षण आरसेटी सेंटर के वरिष्ठ संकाय सदस्य योगेश कुमार शर्मा बताते हैं कि आरसेटी में युवक युवतियों को एक साथ प्रशिक्षण देने का काम किया जाता है। इनको हास्टल की सुविधा और खानपान की व्यवस्था निशुल्क की जाती है। इनको सेलफोन सर्विसिंग, एसी, फ्रिज रिपेयरिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, चार पहिया वाहनों की ड्राइविंग, कंप्यूटर आपरेटिंग, पशु मित्र, मछली पालन, मुर्गा पालन, कृषि, बकरी पालन, गाय, भैंस पालन आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। कई बार हो जाती हैं छेड़छाड़ की शिकार युवतियों ने बताया कि कई बार पुरुष टेलरों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर दी जाती है। महिलाएं कुछ कह नहीं पातीं क्योंकि अगर कुछ बोलती हैं तो टेलर कपड़े खराब कर देगा और अगर दूसरे टेलर पर गईं तो वह ज्यादा रुपये लेगा। जबकि कपड़ों की दुकान वालों ने अपने पुरुष टेलरों को फिक्स कर रहा था जो मनमानी का कारण बन जाता है। इस पर भी रोक लगनी चाहिए। मन की बात परिवार अपनी बेटियों को भरोसे पर सिलाई सीखने के लिए भेज रहा है और हम इस प्रशिक्षण को पूरे मन से पूरा कर रही हैं ताकि कोई ऐसी कमी न रह जाए दोबारा किसी से पूछना पड़ जाए। हम चाहती हैं कि बैंक से लोन लेकर अपना कारोबार डाल दें। -सरिता मैं खुद सिलाई सीखने के बाद महिलाओं के हुनर को निखारूंगी। मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को टेलरिंग आए ताकि वे अपने आसपास, गली मोहल्लों और बाजार में अपने तरीके से बुटीक, दुकान खोलकर काम कर सकें। -सिमरन पोनिया आरसेटी द्वारा कई प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। युवतियों को यह छूट मिल जाती है कि वह अपने जिस हुनर में पारंगत होना चाहती हैं उसका बैच शुरू होने पर भाग ले सकती हैं। मुझे टेलरिंग पसंद थी इसलिए अपना हुनर निखार रही हूं। -दिव्या भारती हमारा प्रशिक्षण अन्य महिलाओं को प्रेरणा देने का काम करता है। आरसेटी द्वारा जो युवतियों को हुनरमंद बनाया जा रहा है ये अच्छी पहल है। हम महिलाओं के लिए पुरुष टेलरों के बीच बेहतर विकल्प के रूप में काम करेंगीं। -बबीता आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है तो कम से कम हमारे बैंक लोन में और मददगार बन जाए। हमें बैंक से लोन मिल जाएगा तो अपने कारोबार को तेजी से बढ़ाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। -सपना महिला टेलरों की कोई कमी नहीं है लेकिन पुरुष प्रधान समाज में पुरुष अपना वर्चस्व चाहते हैं। कई टेलर तो ऐसे होते हैं जो इस पेशे में होते हैं लेकिन उनकी हरकतें सही नहीं होतीं। ऐसे में हम महिलाओं के प्रशिक्षण काफी लाभकारी होंगे। -कविता महिलाओं को भय होता है कि वह किसी ऐसे टेलर के पास गईं जो पहली बार कपड़े सिलेगा तो अपने कपड़े खराब होने का भय सताता है। इसलिए तमाम महिलाएं तो अपने टेलरों को नहीं बदल पातीं। ये परेशानी भरी स्थिति बन जाती है। -अंशू जब बाजार में महिला टेलरों की कमी खत्म हो जाएगी तो महिलाएं खुद ही महिला टेलरों के पास पहुंचेंगीं। इसलिए आरसेटी से प्रशिक्षण पाने वाली सभी महिलाओं द्वारा रोजगार जरूर डाला जाए और इसको बढ़ाया जाएगा। -गीता देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।