Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादUP Roadways Bus with 104 Pending Challans Seized in Firozabad

104 चालान और सवारियां लेकर दौड़ रही थी रोडवेज

रोडवेज विभाग भी अपनी अनुबंधित बसों के चालानों तक को नहीं देख रही। मथुरा डिपो की एक अनुबंधित बस जो फिरोजाबाद से मथुरा तक सवारियों को लेकर दौड़ती है उसक

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 11 Aug 2024 07:38 PM
share Share

फिरोजाबाद। यूपी रोडवेज विभाग अपनी अनुबंधित बसों के चालानों तक को नहीं देख रहा है। फिरोजाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने मथुरा डिपो की एक अनुबंधित बस को सीज किया है। हैरानी की बात ये है कि इस बस के 104 चालान हो रखे थे। पुलिस ने सभी सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया। शनिवार शाम को फिरोजाबाद के जैन मंदिर चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेमेंद्र राजपूत वाहनों की चेकिंग करा रहे थे। इसी दौरान मथुरा डिपो से संबद्ध रोडवेज की अनुबंधित बस आई। सड़क पर बस को खड़ी करके सवारियों भर रहे थे। जाम लगने पर यातायात पुलिस ने चालक को हिदायत देकर आगे चलने को कहा।

लेकिन, बस चालक ने अनसुना किया तो ट्रैफिक पुलिस ने बस का चालान करने की तैयारी की। यातायात पुलिस ने जैसे ही बस का चालान करने के लिए स्टेटस देखा तो हैरान रह गए। बस पर पहले से 104 चालान पेंडिंग थे। इसके बाद भी बस लगातार सवारियों को लेकर हाईवे पर दौड़ रही थी। यातायात पुलिस ने बताया कि बस पर जो 104 चालान हैं, वे 2018 से लगातार चले आ रहे हैं। नियमों की अनदेखी करके पर बस को सीज किया गया है। बस में बैठी सवारियों को दूसरी रोडवेज बस में शिफ्ट करवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें