Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादTeacher Absenteeism Issues Persist Despite Inspections in Schools

37 शिक्षक-शिक्षामित्र मिले गैरहाजिर, कारण बतााओ नोटिस

स्कूलों में शिक्षकों की गैरहाजिरी कम नहीं हो रही है, हालिया निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार। 1 से 18 सितंबर तक 37 शिक्षक और शिक्षामित्र गैरहाजिर पाए गए। बीएसए आशीष कुमार पांडे ने कहा कि गैरहाजिर शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 19 Sep 2024 07:10 PM
share Share

कई निर्देश एवं चेकिंग अभियान के बाद भी स्कूलों से शिक्षकों की गैरहाजिरी कम नहीं हो रही है। एक सितंबर से 18 सितंबर तक होने वाले निरीक्षण की रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल से मिली है। इस रिपोर्ट के आधार पर जिले में तीन दर्जन से ज्यादा शिक्षक गैरहाजिर मिले हैं। सितंबर के महीने में जहां कई अवकाश रहे तो इसके साथ में कई दिन बरसात के कारण भी अधिकारियों के निरीक्षण नहीं हो पाए। एक सितंबर से 18 सितंबर तक खंड शिक्षाधिकारियों के साथ में अन्य अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में जिले के स्कूलों में कुल 37 शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक गैरहाजिर मिले। पोर्टल पर आई रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने इस गैरहाजिरी को गंभीरता से लिया है। बीएसए आशीष कुमार पांडे ने कहा है कि अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने वाले शिक्षक अनुपस्थिति के संबंध में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण एक सप्ताह में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। निर्धारित समय में स्पष्टीकरण न देने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें