Protest in Shikohabad Over Waterlogging Issues in Om Nagar जलभराव की समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों ने किया प्रदर्शन, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsProtest in Shikohabad Over Waterlogging Issues in Om Nagar

जलभराव की समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों ने किया प्रदर्शन

Firozabad News - शिकोहाबाद के ओमनगर में जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने तहसील में विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने स्थाई समाधान की मांग की है, क्योंकि जलभराव के कारण जीवन नरकीय हो गया है। मच्छरों के प्रकोप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 18 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
जलभराव की समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों ने किया प्रदर्शन

शिकोहाबाद। ओमनगर में जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने तहसील में आकर विरोध प्रदर्शन किया। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से जलभराव का स्थाई समाधान कराने की मांग की है। हिंदुस्तान ने मोहल्ला ओमनगर में जलभराव की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। कि मोहल्ले के वासिंदे जलभराव से नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। लेकिन इस मामले में प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। शनिवार को ओमनगर में जलभराव की समस्या को लेकर दर्जनों लोगों ने तहसील में विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ओमनगर बुढरई रोड़ पर जल निकासी का कोई समाधान नहीं है।

पहले मोहल्ले के लोगों का पानी किसानों के खेत में जाकर जमा हो जाता था लेकिन अब फ़सल खराब होने के कारण किसानों ने पानी को रोक दिया है। ऐसे में जलनिकासी का कोई साधन न होने के कारण पानी सड़कों, मोहल्ले की गलियों में जमा हो गया है। जलभराव से गलियों, सड़क पर कीचड़ हो गया है। जिससे सड़क पर फिसलन हो गई है। लगातार जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे मोहल्ले में बीमारी फैल रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि मोहल्ले में जलनिकासी का समुचित प्रबंध किया जाए। जिससे मोहल्ले के लोगों को नरकीय जीवन से मुक्ति मिल सके। अगर नगर पालिका प्रशासन व प्रशासन ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो मोहल्ले के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।