Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादOutrage in Kasganj Lawyers Demand CBI Inquiry into Murder of Female Advocate

महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन

जसराना में अधिवक्ताओं ने कासगंज में न्यायालय परिसर से अपहरण कर महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और सीबीआई जांच की मांग की। अधिवक्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 10 Sep 2024 07:30 PM
share Share

जसराना। कासगंज में पिछले दिनों न्यायालय परिसर से अपहरण कर महिला अधिवक्ता की हत्या से नाराज तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम शिव ध्यान पांडे को सौंपा। जसराना तहसील परिसर में मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि पिछले दिनों कासगंज जनपद के महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर की न्यायालय परिसर से अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी। इसकी जांच सीबीआई से कराकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।

प्रदर्शन करने वालों में भुवनेश कुमार, ब्रजकिशोर उपाध्याय, राकेश कुमार, नंदकिशोर भारती, बलवीर सिंह वर्मा, कृपाल सिंह यादव, रघुवीर सिंह यादव, विमल वर्मा, अवधेश कुमार कुलश्रेष्ठ, सत्यपाल सिंह यादव, अजब सिंह यादव, सौरभ सक्सेना, राघवेंद्र सिंह चौहान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें